Bihar News : जंगल में मिला शव, बालू माफियाओं पर हत्या करने का है आरोप

3
Bihar News : जंगल में मिला शव, बालू माफियाओं पर हत्या करने का है आरोप

Bihar News : जंगल में मिला शव, बालू माफियाओं पर हत्या करने का है आरोप

बिहार के गया में बोधी बीघा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबैठ के जंगल से एक युवक रामराज यादव का शव मिला है। शव के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर एवं कैश को भी बरामद किया गया। दरअसल गया जिले के बोधि बिगहा थाना के पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम दुबैठ के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव है। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष बोधि बिगहा थाना के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में घटनास्थल से एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, एक ट्रैक्टर एवं कैश बरामद किया गया। शव देखने से प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव की पहचान करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजी है। 

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें –Bihar News : पति के सामने महिला नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

मृतक के परिजन हत्या के पीछे बालू उठाव विवाद में प्रतिस्पर्धा बता रहे हैं।।परिजन का कहना है कि आसपास के अन्य बालू माफियाओं ने साजिश रच कर कंपीटिशन में हत्या किया है। मृतक के मुंह तथा नाक से खून निकले हैं। जो स्थल पर मिले हैं। परिजनों के मुताबिक हत्या सीने पर चढ़कर तथा गर्दन दबाकर की गई है। जिस ड्राइवर को प्रशासन ने हिरासत में लिया है वह उसी रात पहली बार ट्रैक्टर पर चढ़ा था। रास्ते में सुनसान जगह पर किसी काम से उसने अपने ट्रैक्टर मालिक रामराज यादव को कॉल कर के बुलाया था, हालांकि घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने शक के आधार पर उसके घर से पकड़ा है।इसके साथ ड्राइवर का एक साथी भी हिरासत में है। फिलहाल पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एसएसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन के लिए भेजा गया। विशेष टीम द्वारा इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों की पहचान के लिए आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। शीघ्र ही इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इस संबंध में बोधि बिगहा थाना द्वारा कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें –Pahalgam Attack: बिहार में पाकिस्तान के झंडे व नारे को लेकर मचा बवाल, समय रहते पुलिस ने सुलझाया; चेतावनी भी दी

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News