Bihar News: गेहूं के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, इलाज के दौरान भतीजे की मौत; जानें

1
Bihar News: गेहूं के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, इलाज के दौरान भतीजे की मौत; जानें

Bihar News: गेहूं के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प, इलाज के दौरान भतीजे की मौत; जानें

मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम गेहूं के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झगड़े में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान परमानंदपुर वार्ड संख्या सात निवासी नुनुलाल साह के बेटे नीरज कुमार (18) के रूप में हुई है। नीरज हाल ही में मैट्रिक की परीक्षा पास कर आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था। परिजनों के मुताबिक नुनुलाल साह और उनके भाई महावीर साह के बीच शनिवार की शाम घर से लगभग तीन किमी दूर चैनपुर नहर के समीप गेहूं के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई।

Trending Videos

लाठी-डंडे से जमकर हुई मारपीट 

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान महावीर साह, उनकी पत्नी गीता देवी और बेटा धनेश्वर साह उर्फ विकास पर नीरज कुमार और उसके पिता नुनुलाल साह पर हमला कर दिया। मारपीट में नीरज कुमार को सिर में गंभीर चोट आई, जबकि उसके पिता भी बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया और डायल 112 की टीम को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए पहले कुमारखंड पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पढ़ें: राज्यस्तरीय खो-खो प्रशिक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ, 18 जिलों के खिलाड़ी ले रहे भाग; जानें

नीरज की असमय मौत से परिवार में मचा कोहराम

रविवार सुबह इलाज के दौरान नीरज कुमार ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नीरज चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार की बड़ी उम्मीद माना जा रहा था। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नुनुलाल साह और महावीर साह के बीच लंबे समय से जमीन का विवाद चला आ रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सिंहेश्वर थाना पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के परिजनों की ओर से आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News