बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हत्था थाना क्षेत्र के हत्था मल्लाह टोली की मनीषा कुमारी का शव मंगलवार को तीसरे दिन बिना अंतिम संस्कार के कथित प्रेमी के दरवाजे पर पड़ा रहा। शव के सड़ने से दुर्गंध फैलने लगी है, जिससे आसपास के लोगों का वहां ठहरना मुश्किल हो गया है।
आपको बता दें कि रविवार सुबह मनीषा का शव उसके ही घर में पंखे के फंदे से लटका मिला था।उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को गांव में भेज दिया था। लेकिन मायके और ससुराल पक्ष के बीच में विवाद के कारण शव का अंतिम संस्कार अब तक नहीं हो सका है।मृतका के परिजन बेंगलूरु में रहते हैं और अभी तक गांव नहीं लौटे हैं। वहीं, इस दौरान कथित आरोपी प्रेमी का परिवार भी मनीषा की मौत के बाद से घर छोड़कर फरार हो गया है, जिसके बाद अब शव के पड़े हुए रहने से गांव वालों में शव के सड़ने और दुर्गंध फैलने से आक्रोश व्याप्त है। लेकिन कोई भी पक्ष आगे आने को तैयार नहीं है।
घटना को लेकर हत्था पंचायत के मुखिया पति संजीत गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्ष अपनी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं। शव मिलने के दो दिन के बाद भी अंतिम संस्कार का कोई रास्ता नहीं निकल पाया है और मृतका ने प्रेम-प्रसंग में समस्तीपुर के एक युवक से शादी किया था। दोनों में विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें: इथेनॉल से भरे टैंकर में लगी भयंकर आग, मची अफरातफरी; गाड़ी छोड़ भागकर थाना पहुंचा चालक
वहीं, पूरे मामले में हत्था थाना अध्यक्ष शोहित यादव ने बताया कि कथित प्रेमी के दरवाजे पर शव रखा गया है और वहां एक चौकीदार एवं पुलिस बलों की तैनाती की गई है। पुलिस मृतका के परिजनों के बेंगलूरु से आने का इंतजार कर रही है। अब उनके आने के बाद आगे मामले में कार्रवाई किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: शिक्षा के प्रति अनोखा प्रेम: पिता ने जुड़वा बेटों को घोड़े पर सवार कर भेजा स्कूल, इस अंदाज की हर ओर चर्चा
रील्स बनाती थी मनीषा
मनीषा फेसबुक पर रील्स बनाती थी और गांव में काफी चर्चित थी। घटना के दिन भी वह एक शादी समारोह में शामिल हुई थी और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली थी। बताया जा रहा है कि मनीषा का प्रेम-प्रसंग विवादों में था, जिससे उसकी शादी टूट चुकी थी। मामले को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था और जल्द ही फैसले की उम्मीद थी। लेकिन इसी बीच मनीषा की मौत हो गई। मृतका की पांच साल की मासूम बेटी सोनाली मां को याद कर बेसुध है और पूरे गांव के लोग इस त्रासदी से बेहद आहत हैं। जल्द से जल्द शव के अंतिम संस्कार की मांग कर रहे हैं।