Bihar News : केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारी, भर्ती; बेगूसराय में दनादन फायरिंग, h3>
{“_id”:”67dccd60d4aeed77970a2bec”,”slug”:”bihar-news-bihar-police-investigation-on-central-minister-rajbhushan-nishad-maternal-uncle-shot-in-begusarai-2025-03-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद के मामा को गोली मारी, भर्ती; बेगूसराय में दनादन फायरिंग,”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar Police : भागलपुर पुलिस केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच हुई खूनी गोलीबारी में एक की मौत की जांच कर रही है तो इधर बेगूसराय पुलिस के पास केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के मामा को गोली मारने का मामला आ गया है। गुरुवार रात यह घटना हुई।
बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज करा रहे केंद्रीय मंत्री के मामा। – फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरपुर के सांसद राज भूषण निषाद के मामा को गोली मार दी है। गोली लगने मंत्री के मामा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है। घायल व्यक्ति की पहचान कुंभी गांव के रहने वाले मलिक साहनी के रूप में की गई है।
Trending Videos
जख्मी मलिक सहनी ने बताई घटना की वजह
मलिक साहनी ने सदर अस्पताल में इलाज कराते हुए बताया- “बीती रात अपनी दुकान पर थे। जब दुकान बंद कर लौट रहे थे, तभी हथियार से लैस अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। भागने-बचने की पूरी कोशिश के बावजूद एक गोली पैर में लग गई। गोली लगते ही बेहोश होकर वहीं पर गिर गया तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। पिछले दिन मेरे पुत्र के साथ किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था, लगता है कि इसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।” चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – BiharNews