Bihar News : एसपी दिखे एक्शन में; पिस्टल निकालकर लगे खदेड़ने, पंचायत के दौरान हुई थी मारपीट और गोलीबारी

0
Bihar News : एसपी दिखे एक्शन में; पिस्टल निकालकर लगे खदेड़ने, पंचायत के दौरान हुई थी मारपीट और गोलीबारी

Bihar News : एसपी दिखे एक्शन में; पिस्टल निकालकर लगे खदेड़ने, पंचायत के दौरान हुई थी मारपीट और गोलीबारी

सासाराम में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोग चोटिल हो गये। मारपीट के दौरान गोलियां भी चलाई गई, गनीमत रही कि गोली लगने की कोई घटना नहीं हुई। घटना 

Trending Videos

नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इतना ही नहीं मामला बिगड़ते देख रोहतास एसपी रौशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुँच गये और खुद हाथ में पिस्टल लेकर इधर उधर दौड़ते नजर आये।

इस खबर को भी पढ़ें – Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी और मुख्य सचिव को किया तलब, बजट सत्र में हंगामे के बाद पहुंचे सदन

पंचायत के दौरान दो पक्ष भिड़े 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के भूमाफिया और कुछ स्थानीय लोगों के बीच किसी जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में तकिया मोहल्ला स्थित एक मकान में दोनों पक्षों के बीच पंचायत हो रही थी। पंचायत होने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी होते होते मामला गाली गलौज और मारपीट तक पहुँच गया। फिर क्या था, देखते ही देखते संग्राम शुरू हो गया। दोनों पक्ष एक दूसरे से भीड़ गये और मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल पूरी तरह बदल गया। कुछ देर के बाद फायरिंग भी होने लगी। आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और मामले को सुलझाने लगी। पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ की स्थिति हो गई। इस दौरान एसपी भी घटनास्थल पर पहुँच गये और हाथ में पिस्टल लेकर बदमाशों को खदेड़ने लगे। उनको पिस्टल निकालते देख अन्य पुलिस कर्मी भी अपना अपना हथियार लेकर हाथ में लहराने लगे। यह नजारा देखकर सभी बदमाश घटनास्थल से फरार हो गये।

हथियार हुआ बरामद 

घटनास्थल पर मौजूद रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से भारी संख्या में लोगों को हिरासत मेनन लिया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। उनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल छापेमारी चल रही है।

यह खबर भी पढ़ें – Bihar News : बिहार कैडर के आईपीएस नैयर हसनैन खान की बिहार वापसी, हलचल तेज; बड़ी जिम्मेदारी मिलने के हैं संकेत

उपमेयर के आवास पर भी हुई छापेमारी, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप  

पुलिस ने इस दौरान नगर निगम सासाराम की उपमेयर सत्यवंती देवी के आवास पर भी छापेमारी की। छापेमारी को लेकर सत्यवंती देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमारे आवास से लगभग 20 लाख रुपए और कुछ जमीन के कागजात उठाकर ले गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम के उपमेयर के आवास पर जब प्रशासन इस तरह जबरदस्ती छापेमारी कर सकती है तो आम जनता के साथ उनका कैसा व्यवहार होगा। हालांकि इस दौरान सत्यवंती देवी ने अपने पति चंद्रशेखर सिंह और जमीन कारोबारी बनारसी चौधरी के साथ बहस होने की बात स्वीकार की है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News