Bihar News : एक्सप्रेस ट्रेन का ड्राइवर स्टेशन नहीं पहुंचा, फोन घर पर और कटा हुआ शव ट्रैक पर मिला; जांच शुरू

4
Bihar News : एक्सप्रेस ट्रेन का ड्राइवर स्टेशन नहीं पहुंचा, फोन घर पर और कटा हुआ शव ट्रैक पर मिला; जांच शुरू

Bihar News : एक्सप्रेस ट्रेन का ड्राइवर स्टेशन नहीं पहुंचा, फोन घर पर और कटा हुआ शव ट्रैक पर मिला; जांच शुरू

मुजफ्फरपुर जिले के हाजीपुर रेल लाइन पर कुढ़नी और तुर्की स्टेशन के बीच एक सहायक लोको पायलट की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जिनकी गर्दन कटी हुई लाश रेल लाइन के किनारे पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Trending Videos

 

स्थानीय लोगों कहना है कि कि अमरेंद्र किसी ट्रेन से गिरकर कट गए होंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे कैसे गिरे। इस घटना ने पूरे रेल महकमे में हलचल मचा दी है। अमरेंद्र कुमार शिवहर जिला के हिरम्मा थाना क्षेत्र के बेलाही दुल्लह गांव के निवासी थे। उनके पिता का नाम स्व. राजेन्द्र राय था। उनकी शादी चार वर्ष पहले हुई थी, और वे अपने परिवार के साथ काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के समीप किराए के मकान में रह रहे थे।

आईकार्ड से हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उनके आईकार्ड के माध्यम से हुई। कुढ़नी स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना देने के बाद कुढ़नी थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शव की जांच-पड़ताल कर उसे मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है, और कई सदस्य सदमे में हैं। अमरेंद्र की ड्यूटी जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस में थी, और उन्हें आज मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रिपोर्ट करना था। उनकी मौत की खबर ने रेल कर्मियों में हड़कंप मचा दिया। इससे पहले वे समस्तीपुर डीविजन के रक्सौल में पदस्थापित थे।

सीडीआर खंगालने में जुटी पुलिस

कुढ़नी थाना के एसएचओ रवि प्रकाश ने बताया कि शव बरामद करने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। मृतक का मोबाइल फोन घर पर छूट गया था, और इसकी कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल फोन की सीडीआर के माध्यम से कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी प्राप्त होने की उम्मीद है, जो इस मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद कर सकती हैं।

 

Bihar Police : पुलिस बल पर फिर हमला, सब इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल; वाहन भी क्षतिग्रस्त

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News