Bihar News: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत पर बवाल, परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़

3
Bihar News: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत पर बवाल, परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़

Bihar News: उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में जच्चा और बच्चा की मौत पर बवाल, परिजनों ने जमकर की तोड़फोड़

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में लापारवाही का आरोप लगा है। गायनिक विभाग में गुरुवार रात दो बजे एक महिला मरीज सहानी खातून और उसके बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद मौजूद डॉक्टरों ने परिजनों के साथ दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है। इससे परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। बताया जाता है कि हंगामा कर रहे परिजनों ने ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू के कई खिडकियों शीशे भी तोड़ डाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही बेंता थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। परिजनों का आरोप है कि इलाज करने वाली डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही जच्चा और बच्चा की मौत हुई है। पुलिस ने जब शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो परिजनों ने इनकार करते हुए शव साथ लेते चले गए। 

Trending Videos

ऑपरेशन थिएटर के शीशे भी तोड़ डाले

बताया जाता है कि कमतौल थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव निवासी महबूब कहना कि पत्नी सहानी खातून 26 वर्ष को शुक्रवार देर रात दो बजे प्रसव के लिए गंभीर अवस्था मे भर्ती कराया गया था। जहां देर रात ढाई बजे प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए गायनिक विभाग कई कमरों और ऑपरेशन थिएटर के शीशे भी तोड़ डाले। 

शौहर संग बिहार में रह रही पाकिस्तानी बीवी: तनवीर बोले- उसे भारत पसंद है, निकाह के बाद कभी वह पाकिस्तान नहीं गई

शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी

मरीज के साथ आई नसरीन निगार ने बताया कि सहानी खातून की शादी करीब एक वर्ष पूर्व हुई थी। जिसे प्रसव के रात दो बजे डीएमसीएच के गायनिक विभाग में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी बच्चे सहित मौत हो गई। मौत के बाद भी डॉक्टरों ने उसे जबदस्ती आईसीयू में काफी देर भर्ती रखा। महिला में माना है की मरीज की मौत के बाद गुस्से में आकर आईसीयू के कमरे का शीशा तोड़ा गया है। लेकिन महिला ने कहा इलाज करने वाली डॉक्टर पर भी लापरवाही के कारण ही उनके मरीज की मौत हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव को लेकर चले गए।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News