Bihar News: आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत; चार घायलों में तीन की हालत नाजुक

1
Bihar News: आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत; चार घायलों में तीन की हालत नाजुक

Bihar News: आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत; चार घायलों में तीन की हालत नाजुक


सड़क दुर्घटना।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में एनएच 106 पर रविवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। घटना करजाइन रोड  स्थित यज्ञ स्थल के पास की बताई जा रही है, जहां दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यज्ञ स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां सड़क संकीर्ण हो गया है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद हुई जोरदार आवाज सुन कर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद सभी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया। लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

मृतक की पहचान झिल्ला डुमरी निवासी सदानंद मंडल के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में झिल्ला डुमरी निवासी जोगेंद्र मंडल के 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार, मानगंज निवासी शशि भूषण मेहता के 16 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार और कोहबारा निवासी ज्ञान देव मेहता के 23 वर्षीय पुत्र रोहन कुमार शामिल हैं। इन तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा लक्ष्मीपुर वार्ड-9 निवासी बुधन मंडल के 15 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार को मामूली चोटें आईं, जिसका प्राथमिक उपचार राघोपुर के रेफरल अस्पताल में किया गया।

अस्पताल में जुटी भीड़, जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पर राघोपुर थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची। अचानक भीड़ जुटने से कुछ देर के लिए हालात अस्त-व्यस्त हो गए। हालांकि पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। वही घायलों से जरूरी जानकारी ली। इस बाबत राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया है। पुलिस घटना के मद्देनजर विभिन्न बिंदुओं पर जांच और जरूरी कार्रवाई में जुट गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News