Bihar News: आमने-सामने दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत; चार घायलों में तीन की हालत नाजुक h3>
सड़क दुर्घटना।
– फोटो : NEWS4SOCIAL
विस्तार
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में एनएच 106 पर रविवार की रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना में चार लोग घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। घटना करजाइन रोड स्थित यज्ञ स्थल के पास की बताई जा रही है, जहां दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यज्ञ स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां सड़क संकीर्ण हो गया है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद हुई जोरदार आवाज सुन कर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद सभी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया। लेकिन यहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।