Bihar News : आतंकी हमले पर गरजे गिरिराज, कहा- आज भी कई लोगों की जुबान है बंद

1
Bihar News : आतंकी हमले पर गरजे गिरिराज, कहा- आज भी कई लोगों की जुबान है बंद

Bihar News : आतंकी हमले पर गरजे गिरिराज, कहा- आज भी कई लोगों की जुबान है बंद

प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार के दरभंगा पहुंचे। दरभंगा में बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में पहलगाम में हुए आतंकवदी घटना पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुःख जताया। वही मुख्य विपक्षी पार्टी के नेताओ पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकी घटना के बाद भी यहाँ कई लोगो की जुबान बंद है जो बड़े ऊँचे शब्दों में देश को ज्ञान बांटा करते थे। इस देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग चुप बैठे हैं। वही प्रधानमंत्री के मधुबनी आगमन पर कहा कि  देश का विकास तभी होगा जब पूर्वांचल का विकास होगा और पूर्वांचल में भी मिथिला का विकास होगा।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकास की रेखा खींची है और यह नरेंद्र मोदी का सपना नहीं बल्कि उनका विजन है। 

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें -PM Modi in Bihar : आज मधुबनी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 13500 करोड़ की किन किन परियोजनाओं की देंगे सौगात

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुरू से मानना है कि देश के विकास और विकसित राष्ट्र को बनाने के लिए बिहार का विकास जरुरी है और बिहार का विकास बिना पूर्वांचल के विकास नहीं हो सकता। पूर्वांचल के विकास के लिए मिथिला का विकास जरुरी है। पीएम ने कहा कि पूर्वांचल का गेटवे है बिहार, इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मधुबनी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने बिहार में एक विकास की रेखा खींची है, चाहे वह मेडिकल कालेज की बात हो, चाहे फोरलेन सड़क की बात हो, चाहे एम्स के नाम पर हो, चाहे हर जिले में वेन्स के नाम पर हो, चाहे नदियों में पुल देने की बात हो, यह नरेंद्र मोदी का सपना नहीं बल्कि उनका एक विजन है इसलिए कल प्रधानमंत्री का आना तय है अभी तक जब हम बोल रहे है आगे क्या होगा पता नहीं।

पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष परिस्थिति में अपना विदेश यात्रा स्थगित कर देश लौट आये हैं।  अभी दिल्ली में बैठक चल रही है जैसा निर्णय होगा देश के सामने आएगा। आतंकी हमले पर मै ज्यादा अभी न बोलू वह अच्छा होगा। चूंकि देश के गृह मंत्री तुरंत उस घटनास्थल पहुंच गये, जहां घटना हुई और आकर प्रधनमंत्री को बताये कि  क्या हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी यात्रा को स्थगित कर वापस भारत आ गये, यह बताता है कि गंभीरता क्या है। यह बात जरूर है जो लोग कहते है यहाँ कई लोगो की अभी जुबान बंद है। जो लोग उंचे उंचे शब्दों में देश को ज्ञान बाँटते थे, देश के टुकड़े-टुकड़े गैंग वह सभी अभी चुप हैं।  मै तो बस यही कहूंगा कि देखिये आगे-आगे अब होता क्या है।

यह खबर भी पढ़ें – School Time: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का बदला समय, डीएम ने जारी किये आदेश

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News