Bihar News: ‘आंखें नीची कर बात करो, नहीं तो आंख खींच कर बाहर कर देंगे’, ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर कहा ऐसा

3
Bihar News: ‘आंखें नीची कर बात करो, नहीं तो आंख खींच कर बाहर कर देंगे’, ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर कहा ऐसा

Bihar News: ‘आंखें नीची कर बात करो, नहीं तो आंख खींच कर बाहर कर देंगे’, ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर कहा ऐसा


ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर किया हंगामा।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


“आंख दिखा कर बात मत करो, आंखें नीची कर बात करो, नहीं तो इसे खींच कर बाहर कर देंगे।” यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि बिहार के सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के धबोली पश्चिम पंचायत के मौनी उच्च माध्यमिक विद्यालय में कही गई बात है। यह बात शिक्षक से एक ग्रामीण ने कही। शिक्षक ने समझाने की कोशिश तो ग्रामीण उक्त हो गए और कई तरह की धमकियां दे डाली। हाल यह है कि स्कूल में ताले लगे हैं। सभी शिक्षक सहमे हुए हैं। वह सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि इस घटना के बाद हमलोग काफी डरे हुए हैं। प्रशासन हमलोगों की सुरक्षा का इंतजाम करें। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

Trending Videos

26 जनवरी पर स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। झंडोत्तोलन के लिए शिक्षकों द्वारा कुछ ग्रामीणों को नहीं बुलाया गया। इससे आक्रोशित होकर बाद कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे और जमकर बवाल किया। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें शिक्षक ओर ग्रामीण में जमकर विवाद हो रहा है। ग्रामीण शिक्षकों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें बुरी तरह धमका रहे। एक वीडियो में एक शिक्षक आक्रोशित ग्रामीणों से कहते सुने जा रहे हैं कि हमसे गलती हो गई। हमलोगों के पास कुछ नहीं है। सिर्फ विद्यालय संचालन का अधिकार है। हमलोग गांव के सभी लोगों को जानते भी नहीं हैं। इसपर ग्रामीण शिक्षक से पूछते हैं कि आप कब से इस स्कूल में है? शिक्षक ने जवाब दिया कि पिछले एक साल से यहां पढ़ा रहे। ग्रामीणों ने कहा कि आप लोगो को नहीं जानते हैं यह तो दुर्भाग्य है। ग्रामीणों ने कहा कि आप किससे पूछ कर आमंत्रण का लिस्ट बनाए? क्या आपने स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य से पूछा? शिक्षक ने समझाने की काफी कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं मानें। विवाद के दौरान ही आंखें नीची कर बात करने के लिए कहने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय पुलिस यहां पहुंची और मामले को शांत करवाया। वहीं

ग्रामीणों पर छात्राओं ने लगाया गंभीर आरोप

इधर, घटना के बाद एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें वीडियो में पुलिस के सामने ग्रामीणों पर छात्र-छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए। छात्राओं ने कहा कि गांव के कुछ मनचलों द्वारा उन लोगों पर भद्दी-भद्दी टिप्पणी की जाती है। जिस पर ग्रामीण कुछ नहीं करते हैं और यदि शिक्षक लोग कुछ बोलते हैं तो स्कूल में घुस कर मारपीट की जाती है। छात्रों ने कहा कि अक्सर ग्रामीण स्कूल आकर मारपीट करते हैं, शिक्षकों से बदतमीजी से पेश आते हैं। 

काफी दिनों से सुर्खियों में है यह विद्यालय 

कुछ माह पूर्व इसी विद्यालय के शिक्षकों का परिभ्रमण के दौरान नशे का सेवन करने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया था। इतना ही नहीं शिक्षकों पर कारवाई को लेकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी भी की थी। जिसके बाद कई शिक्षकों पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कारवाई भी की गई थी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News