Bihar News : अपशब्द कहते हुए धमकाकर पुलिस गाड़ी में बैठाया, फिर वर्दी वाले ने किया दुष्कर्म; आरोप से हड़कंप

4
Bihar News : अपशब्द कहते हुए धमकाकर पुलिस गाड़ी में बैठाया, फिर वर्दी वाले ने किया दुष्कर्म; आरोप से हड़कंप

Bihar News : अपशब्द कहते हुए धमकाकर पुलिस गाड़ी में बैठाया, फिर वर्दी वाले ने किया दुष्कर्म; आरोप से हड़कंप

विगत कुछ द्दिनों से बिहार पुलिस अपनी पिटाई की वजह से काफी चर्चित रही। और वैसे भी पिटाई हो क्यों नहीं जब पुलिस मार खाने वाला काम करे। जी हां, एक महिला ने गश्ती पुलिस पर जबरन गाड़ी में बैठाकर उसके साथ गलत काम करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही महिला ने मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। अब ऐसे आरोप के साअथ कोई पुलिस वाले को ग्रामीण पकड़ लें तो उनके साथ क्या हश्र होगा? फिलहाल यह मामला भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर गांव की है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़िए -http://Bihar: लालू परिवार हुआ हमलावर तो जदयू ने निकाली पुरानी तस्वीर, दावा- राष्ट्रगान में राजद सुप्रीमो बैठे हैं

महिला ने दुष्कर्म करने का लगाया आरोप 

घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह गुरुवार की रात अपने खेत से घर लौट रही थी, तभी घोघा थाने की गश्ती पुलिस ने रास्ते में उसे रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने उस पर अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया। महिला ने जब उसका विरोध किया तो पुलिस वालों ने महिला को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद वे सरे पुलिस वाले महिला को एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

वीडियो वायरल 

महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। घटना वाली रात जब वह घर लौट रही थी, तभी गश्ती दल की गाड़ी उसके पास आकर रुकी। पुलिसकर्मियों ने उस पर अशोभनीय टिप्पणी की और फिर जबरन गाड़ी में बैठा लिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसके हाथ, पैर और ओंठ पर चोटें आयी है। इस घटना को लेकर महिला का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पीड़िता ने पुलिसकर्मियों पर गन्दा काम करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद, पीड़िता ने शुक्रवार को भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनसे न्याय की गुहार लगाई है। उसने दोषी पुलिसकर्मियों को पहचानने का दावा भी किया है। 

यह खबर भी पढ़िए – http://Bihar : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पीएम मोदी से राष्ट्रवाद पर किया सवाल, निशाने पर सीएम नीतीश कुमार

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News