वैशाली जिले में देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग के उफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने युवक की पत्नी से चेन छीनने का प्रयास किया। वहीं, इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया था। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: होली में घर लौटे युवक का धमौन चौर में पेड़ से लटकता मिला शव, पटोरी थाना क्षेत्र की घटना
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह महिषौर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव निवासी वकील रविभूषण सिंह के पुत्र शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हाजीपुर की ओर से बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-22 स्थित उफरौल गांव के पास सुनसान स्थान पर पेशाब करने के लिए जैसे ही रुके की पीछे से बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे तथा महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास किया। चेन छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से शशिभूषण सिंह घायल हो गए। महिला के शोर मचाने पर राहगीरों और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने घटना की सूचना देसरी थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी, रंग लगा हुआ कुर्ता पहने हुए है मृतक, शिनाख्त जारी
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में देसरी थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि उफरौल गांव के पास बदमाशों ने एक युवक को गोली मार कर घायल कर देने की सूचना मिली है। युवक को कमर के पास गोली लगी है। इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है। घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। घायल की स्थिति सामान्य बताई जा रही। गोली मारने के कारणों को पता किया जा रहा है।