Bihar MLC Result : किस जाति और किस पार्टी के कितने कैंडिडेट बने बिहार में MLC, जानिए 24 सीटों का एक-एक डिटेल

280

Bihar MLC Result : किस जाति और किस पार्टी के कितने कैंडिडेट बने बिहार में MLC, जानिए 24 सीटों का एक-एक डिटेल

बिहार एमएलसी चुनाव में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। उनके नौ उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। जेडीयू के तीन और एलजेपी के एक कैंडिडेट को शामिल कर लें तो एनडीए को 13 सीटों पर कामयाबी मिली। जबकि आरजेडी को छह और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली। वहीं, चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना परचम लहराया। जबकि प्रतिष्ठित बेगूसराय सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की। हालांकि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई थी।

 

पटना : बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Result) का परिणाम आया गया। इनमें जातीय समीकरण (Bihar MLC Caste) की बात करें तो भूमिहार, राजपूत और वैश्य जाति से जुड़े उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा कामयाबी मिली है। अलग-अलग पार्टियों से 6 भूमिहार, 6 राजपूत और 6 वैश्य जाति के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। यादव जाति से पांच और एक ब्राह्मण को कामयाबी मिली। एक भी मुस्लिम कैंडिडेट जीत नहीं दर्ज कर सका।

किस पार्टी को कितनी सीट

  • बीजेपी- 9
  • आरजेडी- 6
  • जेडीयू- 3
  • कांग्रेस- 1
  • निर्दलीय- 4
  • एलजेपी (पारस)- 1
  • कुल- 24

navbharat times -Bihar MLC Chunav : अनंत सिंह के मास्टर साहेब, दोस्त से मैनेजर तक, पटना में ही ‘छोटे सरकार’ से मात खा गए नीतीश
जातियों के हिसाब से डिटेल जानिए

  • पटना- कार्तिकेय सिंह-भूमिहार-आरजेडी
  • मुंगेर- अजय सिंह-भूमिहार-आरजेडी
  • पश्चिम चंपारण- इंजीनियर सौरभ-भूमिहार-आरजेडी
  • गोपालगंज-राजीव कुमार-भूमिहार-बीजेपी
  • बेगूसराय- राजीव सिंह-भूमिहार-कांग्रेस (आधिकारिक घोषणा बाकी)
  • सारण- सच्चिदानंद राय-भूमिहार-निर्दलीय
  • दरभंगा- सुनील चौधरी- ब्राह्मण-बीजेपी
  • औरंगाबाद- दिलीप कुमार सिंह-राजपूत-बीजेपी
  • रोहतास- संतोष सिंह-राजपूत-बीजेपी
  • भागलपुर- विजय सिंह-राजपूत-बीजेपी
  • मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह-राजपूत-जेडीयू
  • पूर्वी चंपारण- महेश्वर सिंह-राजपूत-निर्दलीय
  • सहरसा- अजय सिंह-राजपूत-आरजेडी
  • भोजपुर- राधाचरण सेठ-वैश्य-जेडीयू
  • सीतामढ़ी- रेखा देवी-वैश्य- बीजेपी
  • समस्तीपुर- तरुण कुमार-वैश्य- बीजेपी
  • पूर्णिया- दिलीप जायसवाल-वैश्य-बीजेपी
  • सीवान- विनोद जायसवाल-वैश्य-आरजेडी
  • कटिहार- अशोक अग्रवाल-वैश्य-बीजेपी
  • वैशाली- भूषण राय-यादव-एलजेपी (पारस गुट)
  • नवादा- अशोक यादव-यादव-निर्दलीय
  • नालंदा- रीना यादव-यादव- जेडीयू
  • मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव- यादव-निर्दलीय
  • गया- रिंकू यादव-यादव-आरजेडी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar mlc caste how many candidates from which party became mlc bihar know every detail of all seats
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News