Bihar MLC Election Counting Live Updates: 24 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले आरा-बक्सर का आएगा परिणाम

183
Bihar MLC Election Counting Live Updates: 24 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले आरा-बक्सर का आएगा परिणाम

Bihar MLC Election Counting Live Updates: 24 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, सबसे पहले आरा-बक्सर का आएगा परिणाम

Bihar MLC Election Results: बिहार विधान परिषद की स्थानीय स्थानीय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए हुए मतदान के आज परिणाम सामने आएंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना से पहले निर्वाचन आयोग ने इससे संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Bihar Vidhan Sabha Counting Live Updates:

>> कटिहार में शुरू हुआ मतगणना कार्य

संबंधित खबरें

>> औरंगाबाद में मतगणना शुरू हो गई है। यहां मतदान कर्मी बंडल बनाने में जुटे हुए हैं।

>> भोजपुर-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना की प्रक्रिया आरा में शुरू हो गई है। यहां सबसे कम सिर्फ दो उम्मीदवार हैं। जदयू उम्मीदवार पूर्व एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठ जी और राजद उम्मीदवार अनिल सम्राट। इस लिहाज से सबसे पहले यहां चुनाव नतीजे आने की संभावना है। करीब पांच हजार 900 मतों की गणना होनी है। अभी 50-50 बैलेट पेपर के बंडल बनाए जा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है। इसमें तेजस्वी यादव की जातीय रणनीति की परीक्षा होगी। वहीं बीजेपी और जदयू की एकजुटता का भी लिटमस टेस्ट होगा क्योंकि कई मुद्दों पर दोनों दल आमने-सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में राजद और कांग्रेस अलग-अलग चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसके अलावा चिराग पासवान ने कहीं बीजेपी तो कहीं जदयू उम्मीदवारों को समर्थन देकर मुकाबले को काफी दिलचस्प बना दिया है। अब किसके सिर ताज सजेगा इसका पता तो परिणाम आने के बाद ही चलेगा।

मतगणना को लेकर 24 जिलों-पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर, रोहतास, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, बेगूसराय, सहरसा, भागलपुर, मधुबनी, पूर्णिया व कटिहार में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना केंद्र स्थल पर बैलेट बॉक्स से सभी मतपत्रों को निकाल कर उसकी गिनती की जाएगी। इसके लिए सभी मतगणना केंद्र में 14 टेबलों पर वोटों की गिनती का कार्य होगा। 

सबसे पहले आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का आएगा परिणाम

एमएलसी चुनाव के तहत आरा-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव परिणाम सबसे पहले आने की उम्मीद है। इस सीट से मात्र दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वोटों का कोटा निर्धारित होते ही जीत व हार तय हो जाएगा। जिन क्षेत्रों में उम्मीदवार अधिक हैं वहां वोटों का कोटा निर्धारण में देरी या एलिमिनेशन राउंड के तहत वोटों की गिनती के कारण देरी होगी।



Source link