Bihar MLC Election 2020 : शहनवाज हुसैन और नितिन नवीन ने डाला वोट… कहा 24 की 24 सीटें जीत कर तेजस्‍वी को फिर चटाएंगे धूल

201
Bihar MLC Election 2020 : शहनवाज हुसैन और नितिन नवीन ने डाला वोट… कहा 24 की 24 सीटें जीत कर तेजस्‍वी को फिर चटाएंगे धूल

Bihar MLC Election 2020 : शहनवाज हुसैन और नितिन नवीन ने डाला वोट… कहा 24 की 24 सीटें जीत कर तेजस्‍वी को फिर चटाएंगे धूल

MLC चुनाव को लेकर पार्टियों के नेताओं ने अपना वोट डाला। सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं। सुपौल में उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने अपना वोट कास्‍ट किया तो वहीं पटना में पथ निर्माण मंंत्री नितिन नवीन ने अपना वोट डाला। दोनों ही नेताओं ने बीजेपी और एनडीए (NDA) के जीत की धोषणा की लेकिन नतीजा 7 तारीख को ही सामने आएगा। नितिन नवीन ने कहा हमने RJD को पहले भी धूल चटाया है, इस बार भी चटाएंगे।

 

वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार करते उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन
पटना : बिहार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने भी विधान परिषद चुनाव के लिए अपना वोट डाला। उन्‍होंने अपना वोट अपने गृह जिले सुपौल में कास्‍ट किया है। शहवाज हुसैन वोट डालने के लिए लाइन में खड़े रहे। अपनी बारी का इंतजार किया और उसके बाद अपना मतदान किया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने अपना वोट डाल लिया है। उन्‍होंंने आगे कहा कि वैसे तो मतदान गुप्‍त होता है लेकिन मैंने अपना वोट कर दिया है। शहनवाज ने कहा कि हमारी पार्टी जीत दर्ज करेगी। उन्‍होंने दावा कि 24 के 24 सीट पर एनडीए के प्रत्‍याशी जीत दर्ज करेंगे।

MLC election : पटना सदर में उपसभापति हरिवंश सिंह और राम कृपाल यादव ने किया वोट, बोले 24 की 24 सीटें जीतेंगे

शहनवाज ने कहा पहली बार डाला बैलेट से वोट
बैलेट से अपना मतदान देने के बाद शहनवाज हुसैन ने कहा कि ये उनका पहला अनुभव था कि जब उन्‍होंने बैलेट पेपर के जरिए अपना वोट डाला है। उन्‍होंने पत्रकारों को बताया कि वैसे तो उन्‍होंने बहुत वार वोट डाले हैं लेकिन EVM के जरिए। ये पहला मौका है जब उन्‍हाेंने बैलेट पेपर के जरिए परिषद चुनाव में वोट डाला है। शहनवाज हुसैन (Shahnawaz husain) ने कहा कि हमने एमएलसी के चुनाव में पहली बार बैलेट पेपर पर वो‍ट किया है। इससे पहले हमने इवीएम के जरिए अपना मतदान किया। धनबल और बाहुबल के सवाल पर उद्योग मंत्री ने कहा, यहां निष्‍पक्ष चुनाव है।

Patna में शांतिपूर्ण तरीके से MLC चुनाव का मतदान जारी, DM बोले फुलवारी में आचार संहिता उल्लंघन की जांच जारी

हमने पहले भी धूल चटाया इस बार भी चटाएंगे।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) ने भी पटना सदर में अपना वोट डाला। उन्‍होंने कहा हम अपनी जीत को लेकर आश्‍वस्‍थ हैं। नितिन नवीन ने कहा कि हम 24 सीट पर ये एमएलसी चुनाव (MLC ELECTION) जीतने वाले हैं। हमारा विश्‍वास बना हुआ है। वहीं तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के दावे पर बीजेपी नेता ने कहा कि पहले भी तेजस्‍वी ने बहुत बार दावे किए हैं। NDA ने इससे पहले भी उन्‍हें धूल चटाई है। इस बार भी एनडीए धूल चटाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar mlc election 2020: shahnawaz hussain and nitin naveen cast their votes… said by winning 24 seats out of 24, tejashwi will be licked the dust again
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News