Bihar MLC Chunav : पटना से वाल्मीकि सिंह…गया से मैडम बाहुबली को टिकट, जेडीयू ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट

131
Bihar MLC Chunav : पटना से वाल्मीकि सिंह…गया से मैडम बाहुबली को टिकट, जेडीयू ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट

Bihar MLC Chunav : पटना से वाल्मीकि सिंह…गया से मैडम बाहुबली को टिकट, जेडीयू ने जारी की 11 उम्मीदवारों लिस्ट

पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Chunav) को लेकर जेडीयू ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों (JDU Candidate List) के नाम का ऐलान किया है। इसमें पटना से वाल्मीकि सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव को कैंडिडेट बनाया गया है। गया, जहानाबाद, अरवल से मैडम बाहुबली मनोरमा देवी उम्मीदवार बनाई गई हैं। वहीं मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह और सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी को टिकट दिया गया है।

अशोक चौधरी बोले- जेडीयू की लिस्ट में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व
बिहार MLC चुनाव में जेडीयू की लिस्ट पर पार्टी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने सभी जाति और धर्म के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व दिया है। हमारे नेता के काम करने और बात करने की तरीका बिल्कुल एक है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्टी के 11 कैंडिडेट में तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है।

Bihar MLC Chunav : बिहार विधानपरिषद चुनावों की तारीखों का ऐलान, 4 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट और 7 को काउंटिंग
इस चुनाव में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है : संजय कुमार झा
अशोक चौधरी ने कहा कि नई लिस्ट में हमने महिला उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया है। जेडीयू नेता और नीतीश सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इस चुनाव में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होने वाला है।

MLC चुनाव के लिए 4 अप्रैल को वोटिंग, जानिए शिड्यूल
बिहार विधानपरिषद की खाली 24 सीटों पर चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन की आखिरी तारीख 16 मार्च तक होगी। 17 मार्च तक उम्मीदवारी के पर्चों की जांच होगी और 21 मार्च तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद 4 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे। ठीक 3 दिन बाद वोटों की गिनती होगी और बिहार विधानपरिषद की खाली 24 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Bihar MLC Chunav : बिहार विधानपरिषद चुनाव में NDA से एक कदम आगे निकला महागठबंधन, इस मोर्चे पर मार ली बाजी
देखिए जेडीयू उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
पटना से वाल्मीकि सिंह
नालंदा से रीना देवी उर्फ रीना यादव
गया, जहानाबाद, अरवल से मनोरमा देवी
नवादा से सलमान रागिब
भोजपुर बक्सर से राधाचरण साह।
पश्चिम चंपारण से राजेश राम।
मुजफ्फरपुर से दिनेश प्रसाद सिंह।
सीतामढ़ी-शिवहर से रेखा कुमारी।
मुंगेर-जमुई-लखीसराय और शेखपुरा से संजय प्रसाद।
भागलपुर-बांका से विजय कुमार सिंह।
मधुबनी से विनोद कुमार सिंह होंगे जदयू उम्मीदवार।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News