Bihar Lockdown: दरभंगा में ‘EX-MLA CANDIDATE’ का बोर्ड लगाकर फोर व्हीलर में घूम रहे थे नेताजी, पुलिस ने दबोचा
हाइलाइट्स:
- गाड़ी पर ‘एक्स एमएलए कैंडिडेट’ लिखकर चलना मधुबनी के एक नेताजी को पड़ा भारी
- लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में पुलिस ने गाड़ी की जब्त, नेताजी मनोज झा गिरफ्तार
- नेताजी बोले- अगर वे एक्स एमएलए कैंडिडेट नहीं होते तो एक्स एमएलए होते
दरभंगा
बिहार में लगे लॉकडाउन के दौरान फोर व्हीलर वाहन पर ‘एक्स एमएलए कैंडिडेट’ लिखकर चलना मधुबनी के एक नेताजी को भारी पड़ गया। दरभंगा की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने उन्हें कटहलबाड़ी चौक पर पकड़ लिया और उनकी गाड़ी को ज़ब्त कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पूछे जाने पर नेताजी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में वे मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी थे। इस लिहाज से एक्स एमएलए कैंडिडेट हुए।
पूछने पर दिया उटपटांग जवाब
पुलिस ने जिस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है, उन्होंने अपना नाम मनोज झा बताया है। पकड़े गए व्यक्ति मनोज झा से जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने उटपटांग जवाब देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि वे पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबनी के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र से कैंडिडेट थे। कैंडिडेट का मतलब विद्यार्थी होता है। अगर वे एक्स एमएलए कैंडिडेट नहीं होते तो एक्स एमएलए होते।
बिहार के आरा में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, इस बार युवक को मुंह में मारी गई गोली
SDPO ने पीछाकर नेताजी को पकड़ा
इससे पहले जब मनोज झा से पुलिस ने पूछा कि ‘एक्स एमएलए कैंडिडेट’ कौन सा पद होता है, जिससे व्यक्ति को लॉकडाउन में घूमने की छूट मिल जाती है तो वे भागने लगे। हालांकि वो भागने में कामयाब नहीं हो सके। दरभंगा सदर के एसडीपीओ मनोज कुमार ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।
Accident In Jahanabad: जहानाबाद में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, दो लोगों की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने पर किया मामला दर्ज
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश झा ने कहा कि मनोज झा नामक एक व्यक्ति को लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में पकड़ा गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि मनोज झा की गाड़ी को भी जप्त किया गया है।
गिरफ्तार एक्स एमएलए कैंडिडेट
यह भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने Aamir Khan के बारे में दिया था ऐसा बयान, Rangeela के बाद आ गई थीं दूरियां
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.