Bihar Illegal Mining: बिहार में अवैध माइनिंग का ये है वो VIDEO, जिस पर प्रधान सचिव खनन ने DGP को लिखा था पत्र

189
Bihar Illegal Mining: बिहार में अवैध माइनिंग का ये है वो VIDEO, जिस पर प्रधान सचिव खनन ने DGP को लिखा था पत्र


Bihar Illegal Mining: बिहार में अवैध माइनिंग का ये है वो VIDEO, जिस पर प्रधान सचिव खनन ने DGP को लिखा था पत्र

पटना
बिहार में बालू का अवैध खनन (Illegal Mining In Bihar) का खेल जारी है। अवैध खनन के इस खेल में बालू माफियाओं को पुलिस का साथ मिला हुआ है। इसे लेकर बिहार के खान औऱ भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने राज्य के डीजीपी औऱ बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि बिहार में पुलिस के संरक्षण में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल कड़े कदम उठाए जाएं।

प्रधान सचिव हरजोत कौर बम्हारा ने 17 मई को जिस वीडियो के आधार पर चिट्ठी लिखी थी वो आपको आज एनबीटी.कॉम आज दिखा रहा है। हालांकि सीसीटीवी वीडियो 13 मई का है, जो भोजपुर जिले से सामने आया है। वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे भोजपुर जिले में बालू का अवैध खनन हो रहा है। बालू माफिया सुबह से लेकर रात तक एक्टिव हैं। वीडियो में पुलिस की गाड़ी बालू से ओवर लोड बड़े-बड़े ट्रकों को एस्कॉर्ट कर पास कराती है और बालू माफियाओं से पैसों की उगाही कर रही है।

प्रधान सचिव ने अपने पत्र में कही ये बात
प्रधान सचिव ने अपने पत्र में कहा है कि बिहार के पांच जिलों पटना, भोजपुर, सारण, औऱंगाबाद और रोहतास जिले में बालू खनन का ठेका लेने वालों ने सरकार को लिख कर दे दिया था कि वे एक मई से बालू घाटों का संचालन नहीं करेंगे। लेकिन बालू घाटों के ठेकेदारों के संचालन बंद किए जाने के बाद अवैध कारोबार की आशंका बढ़ गई थी। लिहाजा खान एवं भूतत्व विभाग ने सभी संबंधित जिलों के डीएम औऱ एसपी को सचेत किया था और उनसे नियमित कार्रवाई करने को कहा था।

‘पुलिस स्कॉट कर करवा रही है अवैध बालू खनन’
प्रधान सचिव हरजौत कौर ने अपने पत्र में लिखा, “पहले से सचेत किए जाने के बावजूद बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन की शिकायतें मिल रही हैं। खबर तो ये भी आ रही हैं कि पुलिस स्कॉट कर अवैध बालू खनन करा रही है। बालू के अवैध खनन से लेकर परिवहन, भंडारण की गंभीर शिकायतें मिली हैं। ये पुलिकर्मियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है।

गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए सीएम नीतीश को किया था ट्वीट, अब युवक ने बताया प्यार का असली ‘दुश्मन’ कौन

‘अवैध खनन में लिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कराए’
हरजौत कौर ने कहा- “डीजीपी बालू के अवैध खनन में लिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच कराए औऱ उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसके साथ ही जिन जिलों में सरकारी ठेकेदारों ने बालू का खनन बंद कर दिया है, वहां अवैध खनन को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम किया जाएं। पुलिस को खासतौर पर इसकी रोकथाम का निर्देश दिया जाए।”

bihar111



Source link