Bihar Crime : सैलून में घुसकर लोगों के बीच में ही कर दी बीजेपी पार्षद के भाई की हत्या, मारी दो गोलियां… एक और शख्स घायल h3>
बिहार में पुलिस का डर और सुशासन दोनों ही नेताओं की जुबान तक ही सीमित नजर आते हैं। असल में तो बेखौफ अपराधी गोलियां बरसाते, हत्याएं करते और लूटपाट करते नजर आते हैं। ताजा मामला बक्सर का है। जहां अपराधियों ने पुलिस के डर और सुशासन के दावे का मखौल उड़ाते हुए बीजेपी पार्षद के भाई की सैलून में घुसकर हत्या कर दी। मोनू राय नाम के इस शख्स कनपटी पर दो गोलियां मारी गईं। जिस वक्त सैलून में 10 से 12 लोग मौजूद थे।
बक्सर : बिहार के लगभग हर जिले में हत्या, लूट, डकैती घटनाएं आम हो गईंं हैं। लेकिन रविवार को हत्या का बड़ा मामला बक्सर जिले से है। जहां डूमरांव नगर परिषद के एक वार्ड पार्षद के भाई की हत्या कर दी गई। यहां अपराधियों ने वार्ड 20 के पार्षद सोनू राय के भाई मोनू राय की व्यस्त इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। नवादा में नशे की हालत में गिरफ्तार शख्स की कोर्ट परिसर में मौत, उधर बक्सर के डुमरांव में वार्ड पार्षद के भाई की गोली मारकर हत्या सैलुन में घुसकर कनपटी पर मारी गोली पुलिस के अनुसार अपराधियों ने मोनू राय को तब गोली मारी, जब वह डुमरांव शहर के रेलवे स्टेशन के पास शहीद पार्क के पीछे एक सैलून में सेविंग करा रहा था। इसी बीच दो हथियारबंद अपराधियों सैलून में घुसे और वार्ड पार्षद के भाई मोनू के कनपटी से सटाकर गोली चला दी। अपराधियों ने मोनू की कनपटी पर दो गोलियां मारीं। जिससे मोनू की मौत तुरंत हो गई। इस दौरान पुराना भोजपुर निवासी कारीगर जय प्रकाश ठाकुर पिता विश्वनाथ ठाकुर के हाथ में भी गोली लग गई। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माना जा रहा है कि जिस तरह से मोनू की हत्या हुई है। उसमें पहले से ही उसका पीछा किया जा रहा था। अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए मौके की तलाश में थे। सैलून में शेविंग के दौरान उन्हें मौका मिल गया और अपराधियों ने दुकान में घुसकर लोगों के सामने मोनू को मौत के घाट उतार दिया। Bihar Crime : आरा में सरेबाजार कारोबारी को गोलियों से भूना, बेखौफ अपराधी हथियार लहराते फरार पुराना अपराधिक चरित्र रहा है मोनू का बताया जा रहा है कि मृतक का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। ऐसे में पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है उस पर हत्या और लूट के कई मामलों में पूर्व में वह जेल भी जा चुका है। तकरीबन दो साल पूर्व मृतक ने एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद आपराधिक वारदातों में उसकी संलिप्तता कम हो गई थी। Ara News : भोजपुर में अपराधियों ने ठेकेदार को मारी गोली, मौत ससुराल वालों पर हत्या का शक स्थानीय लोगों की मानें तो इस हत्या के पीछे मोनू राय के ससुराल परिवार का हाथ है। बताया गया कि मोनू राय ने दो-तीन साल पहले डुमरांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। ये लड़की के ससुरालवालों को नापंसद था। प्रेम विवाह के बाद उसके ससुराल वालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। साथ ही मृतक को कई बार धमकी भी दी गई थी। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि प्रेम विवाह के कारण बदले की भावना से यह हत्या को अंजाम दिया गया है। मामला सेंसेटिव होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मामले की जाचं चल रही है। ‘तुम्हारा बेटा ऊपर चला गया… कह कर काट दी कॉल’, ढूंढने पर झाड़ियों में पड़ा मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप पुलिस ने क्या कहा बेखौफ अपराधियों ने जिस तरीके से हत्या की घटना को अंजाम दिया है वो यह बताता है ये प्रोफेशनल हत्यारों का काम है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुराने विवाद के कारण इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। इस हत्या में प्रयुक्त हथियार और 16 कारतूस के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के इतिहास को खंगालने के साथ ही साथ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले की खुलासा किया जाएगा।
अगला लेखपटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर दो वकीलों ने शपथ ली
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
मोनू राय बिहार में अपराधी बेखौफ बिहार क्राइम अपडेट shot in buxar saloon monu rai murder in buxar criminals fearless in bihar buxar crime buxar bjp leader’s brother murdered bihar crime update bihar crime Patna News Patna News in Hindi Latest Patna News Patna Headlines पटना Samachar
Web Title : bihar crime: bjp councilor’s brother was killed by entering the saloon in the midst of the people, two bullets fired another person injured Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews