<p style="text-align: justify;"><strong>पटनाः </strong>बिहार में रविवार को 13,534 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 2,748 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है. बीते शनिवार को 13,789 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. यह आंकड़ा थोड़ा सा कम हुआ है. कैमूर में सबसे कम 73 लोग संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 89,393 सैंपल की जांच की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से बिहार में अब तक 3,84,955 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 109,945 है. वहीं, बिहार में कोरोना मरीजों की रिकवरी प्रतिशत 77.36 हो गई है. गया में 544 और गोपालगंज में 365 लोग संक्रमित मिले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">रविवार की शाम स्वास्थ्य विभाग ने जो बुलेटिन जारी किया उसके अनुसार अररिया में 218, अरवल में 237, औरंगाबाद में 410, बांका में 72, बेगूसराय में 569, भागलपुर में 535, भोजपुर में 92, बक्सर में 143, दरभंगा में 125, ईस्ट चंपारण में 239, जमुई में 101, जहानाबाद में 107, कैमूर में 73, कटिहार में 374, खगड़िया में 223, किशनंगज में 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अलग-अलग जिलों में बिहार आए 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अन्य जिलों के अलावा लखीसराय में 90, मधेपुरा में 299, मधुबनी में 351, मुंगेर में 134, मुजफ्फरपुर में 291, नालंदा में 611, नवादा में 131, पटना में 2748, पूर्णिया में 483, रोहतास में 248, सहरसा में 428, समस्तीपुर में 268, सारण में 376, शेखपुरा में 306, शिवहर में 50, सीतामढ़ी में 165, सिवान में 220, सुपौल में 295, वैशाली में 805, वेस्ट चंपारण में 652 और दूसरे जिलों से बिहार में बाहर के 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/patient-reached-hospital-by-rickshaw-due-to-lack-of-ambulance-in-gmch-bettiah-ann-1909246"><strong>बेतियाः एंबुलेंस नहीं मिली तो रिक्शा पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर अस्पताल पहुंचा कोरोना का मरीज</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/after-tejashwi-yadav-neeraj-kumar-bablu-also-gave-money-to-help-patient-in-coronavirus-for-his-assembly-ann-1909273"><strong>बिहारः तेजस्वी के बाद बीजेपी के मंत्री ने भी दी कोरोना से लड़ने के लिए अपने क्षेत्र को राशि</strong></a></p>