Bihar : Caste Census पर खिंची तलवार, BJP ने कहा विपक्ष के इशारे पर नहीं चलेगी सरकार… जानिए Tejashwi को क्‍या सुनाया

137
Bihar : Caste Census पर खिंची तलवार, BJP ने कहा विपक्ष के इशारे पर नहीं चलेगी सरकार… जानिए Tejashwi को क्‍या सुनाया

Bihar : Caste Census पर खिंची तलवार, BJP ने कहा विपक्ष के इशारे पर नहीं चलेगी सरकार… जानिए Tejashwi को क्‍या सुनाया

बिहार में जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी और आरजेडी के बीच तलवार खिंचती नजर आ रही है। हालांकि जेडीयू इस मुद्दे पर तटस्‍थ रुख अपनाए हुई है। बीजेपी के मंत्री का कहना है कि देश में जातिगत जनगणना कराना संभव नहीं है। तेजस्‍वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर दबाव बना रहे हैं। सरकार विपक्ष के इशारे पर नहीं चलेगी।

 

अमरेंद्र प्रताप सिंह, बीजेपी मंत्री
पटना : बिहार में जातीय जनगणना को लेकर तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। वो इसे मुद्दा बनाए हुए हैं। इस बीच बिहार के एग्रीकल्‍चर मिनिस्‍टर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने तेजस्‍वी यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार विपक्ष के इशारे पर नहीं चलेगी। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वो लगातार नीतीश कुमार से मिल रहे हैं और दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यह बात समझने वाली है कि जातीय जनगणना को जरूरी मानने वाले लोग भी हैं और इसे जरूरी नहीं मानने वाले लोग भी हैं। अगर जनता को लगता है कि जातिगत जनगणना कराई जाए तो सरकार जातिगत जनगणना कराई जाएगी। राज्‍य सरकार इसके लिए फैसला लेगी। केंद्र ने अपनी स्थिति साफ कर दी है। केंद्र ने साफ कर दिया है कि देश में जातीय जनगणना संभव नहीं है, लेकिन अगर राज्‍य सरकार चाहे तो जातीय जनगणना करा सकती है।

सीएम से मुलाकात के बाद बोले तेजस्‍वी मिला आश्‍वासन लेकिन पैदल यात्रा का विकल्‍प खुला …जानिए और क्‍या कहा

कृषि मंत्री ने कहा, जातीय जनगणना देश में जरूरी नहीं
बीजेपी के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि हम केंद्र सरकार के फैसले के आधार पर कह रहे हैं कि देश में जातीय जनगणना संभव नहीं हैं। राज्‍य सरकार भी समझ रही है, लेकिन यदि जनता चाहेगी तो जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। उन्‍होंने साफ कहा कि वो राज्‍य सरकार के फैसले के साथ हैं, लेकिन सरकार तेजस्‍वी के इशारे पर नहीं चलेगी। राज्यों सरकार को निर्णय ले‍ना है कि वो जातीय जनगणना कराए या नहीं।

जातिगत जनगणना नहीं कराने पर भड़के तेजस्‍वी यादव, दी ये चेतावनी … BPSC पर भी सरकार को घेरा

देश में दो तरह के लोग
बीजेपी मंत्री ने कहा‍ कि देश में ऐसे लोग भी हैं जिन्‍हें लगता है कि देश में जातीय जनगणना की जरूरत नहीं, लेकिन देश में जातीय जनगणना को जरूरी मानने वाले लोग भी है। इस सवाल के जवाब में कि क्‍या वो जातीय जनगणना का समर्थन करेंगे? अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम राज्‍य के फैसले का सम्मान करेंगे। इसमें साथ देने न देने वाली बात कोई बात नहीं हैं। हम राज्‍य के फैसले के साथ हैं।

‘जातीय जनगणना पर CM नीतीश का स्टैंड क्लियर, तेजस्वी पैदल मार्च करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे’

जानबूझकर बनाया जा रहा है मुद्दा
तेजस्‍वी यादव लगातार जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं। लेकिन इसमें काफी परेशानी आएगी। देश में जातिगत जनगणना कराना मुश्किल है। ऐसे में तेजस्‍वी यादव इसे मुद्दा बनाए हुए हैं। तेजस्‍वी यादव पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीच के समय में इस तरह की बात करते हैं। उन्‍होंंने कहा कि 10 सालों तक केंद्र में मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सरकार थी। उनके समय में ये सब बात क्‍यों नहीं हुई। उन्‍होंने कहा कि जब वो सत्‍ता में थे और सरकार में इनकी भागीदारी थी तब उस समय जातिगत जनगणना उस समय क्‍यों नहीं करवाई गई। जनगणना का काम अब आगे बढ़ चुका है। ऐसे में उन कामों को रोक कर काम नहीं कराया जा सकता है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : sword drawn on caste census bjp said that the government will not run at the behest of the opposition … know what was told to tejashwi
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News