Bihar Cabinet List : नई कैबिनेट में क्या मुजफ्फरपुर को मिलेगी मजबूत दावेदारी, ये 4 नाम मंत्री पद की रेस में

118
Bihar Cabinet List : नई कैबिनेट में क्या मुजफ्फरपुर को मिलेगी मजबूत दावेदारी, ये 4 नाम मंत्री पद की रेस में

Bihar Cabinet List : नई कैबिनेट में क्या मुजफ्फरपुर को मिलेगी मजबूत दावेदारी, ये 4 नाम मंत्री पद की रेस में

मुजफ्फरपुर : बिहार में जेडीयू-महागठबंधन की सरकार बन गई है। सीएम नीतीश ने 8वीं बार सीएम पद की शपथ ली। राज्य में सत्ता बदलते ही उत्तर बिहार का राजनीतिक गणित बदलने के प्रबल संभावना है। एनडीए सरकार में बीजेपी कोटे से उत्तर बिहार को चार मंत्री मिले थे, लेकिन नए मंत्रिमंडल में क्या मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी? ऐसी संभावना है कि इस बार क्षेत्र से तेज प्रताप यादव समेत कम से कम 6 विधायक मंत्री बन सकते हैं। महागठबंधन की सरकार ने जो संकेत दिए हैं, उसमें अकेले मुजफ्फरपुर से चार विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल होने का मौका मिल सकता है।

दावेदारी में वरिष्ठता के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग पर भी फोकस
सरकार में ये दावेदारी केवल वरिष्ठता के कारण नहीं बल्कि सोशल इंजीनियरिंग के तहत भी संभावित है। मुजफ्फरपुर को नए मंत्रिमंडल में अधिक जगह मिलने की उम्मीद कई कारणों से है। मंत्री बनने की रेस में जो चार नाम आगे माने जा रहे उनमें कांटी विधानसभा सीट से चुनाव जीते इसराइल मंसूरी का नाम है। वो मंत्रिपरिषद में जगह बना सकते हैं। तिरहुत और उत्तर बिहार में आरजेडी के वे इकलौते अल्पसंख्यक विधायक हैं।

Bihar News Live Updates: ‘बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश की’, विधायकों संग बैठक में बोले नीतीश
रेस में चल रहे ये 4 नाम
मुजफ्फरपुर जिले की बात करें तो सहनी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले डॉ. अनिल सहनी जेडीयू से दो बार राज्यसभा भी जा चुके हैं। इस बार आरजेडी से विधायक चुनकर आए हैं। मुजफ्फरपुर सीट से जीते कांग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी का पलड़ा अनुभवी होने के कारण मंत्री पद के पक्के दावेदार हैं। चौथी जगह मुन्ना यादव की हो सकती है, जो दूसरी बार विधायक बने हैं। आरजेडी के सक्रिय विधायकों में से एक हैं उत्तर बिहार में मुन्ना यादव भी एक प्रमुख चेहरा हैं।


नीतीश-तेजस्वी ने ली शपथ, कैबिनेट में और किसे मिलेगी जगह
एक दिन पहले ही बिहार में नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए एनडीए का दामन छोड़ा और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया। इस दौरान नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया। राजभवन में आयोजित समारोह में बुधवार को नीतीश ने सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ तेजस्वी ने भी शपथ ग्रहण किया। अभी अन्य मंत्रियों ने शपथ नहीं लिया है। कैबिनेट में किसे मौका मिलता है ये अभी देखना दिलचस्प होगा, फिलहाल मुजफ्फरपुर से 4 नाम सामने आए हैं।
रिपोर्ट- संदीप कुमार, मुजफ्फरपुर

Analysis: नीतीश की पलटी मार पॉलिटिक्स से किसे होगा फायदा और नुकसान, बढ़ेगी जेडीयू की उम्र?

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News