Bihar Board Matric Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

8
Bihar Board Matric Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

Bihar Board Matric Result 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

ऐप पर पढ़ें

Bihar Board Matric Result 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से आज, रविवार को 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे जारी किए हैं।

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 23 मार्च को जानकारी दी थी कि मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे 23 मार्च को घोषित किए गए हैं जिसमें कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में पिछले 4 सालों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसााइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होंगे। मैट्रिक रिजल्ट जारी होते ही छात्र यहां दिए जाने वाले डायरेक्ट लिंक से भी आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का आयोजन  15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी। कुल 1,548 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई थी। 

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड रिजल्ट:

1- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

2- होम पेज पर दिख रहे ‘मैट्र्रिक परीक्षा 2024 रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करें।

3- छात्र अब नए पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रोल नंबर व रोल कोड दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।

4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चेक करें और डाउनलोड करें।

आपको बता दें कि बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट पिछली बार भी 31 मार्च को जारी किया गया था। पिछली बार बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में करीब 81 फीसदी छात्र सफल हुए थे। वहीं 2022 में करीब 79 फीसदी छात्र सफल हुए थे। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पिछले वर्ष मोहम्मद रुम्मन अशरफ ने टॉफ किया था। जबकि नम्रता कुमारी दूसरी रैंक से राज्य में टॉप किया था।

बिहार बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी किसी परेशानी या पूछताछ के लिए अभ्यर्थी बीएसईबी के संपर्क नंबर -0612-2230009 पर कॉल कर सकते हैं या ईमेल आईडी -info@biharboard.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News