Bihar Board Exam 2023: मैट्रिक परीक्षार्थी सावधान ! परीक्षा का संशोधित समय जान लें, वर्ना पछताना पड़ेगा
क्या है बोर्ड का नया गाइडलाइन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने पूर्व में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के समय में अब संशोधन कर दिया है। पूर्व में परीक्षा केंद्र के अंदर सुबह 9:20 बजे तक पहुंच जाना था, जिसे अब 9:00 बजे कर दिया गया है। यह तय समय प्रथम पाली की परीक्षा के लिए है, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में परीक्षार्थियों को पहले 1:35 बजे केंद्र पर पहुंचना था, अब इसमें सुधार कर 1:00 बजे कर दिया गया है। यानी परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य किया गया है।।दरअसल, बोर्ड के सचिव का मानना है कि परीक्षा में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुरूपयोग की संभावना बनी रहती है। इसी कारण परीक्षा के नियमों में कई तरह के बदलाव किए गए है। जारी ताजा दिशा निर्देश में बोर्ड के सचिव ने कहा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जब भी परीक्षा ली जाती है, तो परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व केंद्र पर बुलाया जाता है। अन्य परीक्षाओं में दो घंटा पहले बुलाया जाता है। इन्हीं परीक्षाओं की समीक्षा के बाद बोर्ड द्वारा मैट्रिक के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व केंद्र पर बुलाने का निर्णय लिया गया है।
जूता-मोजा पहन कर आने पर भी रोक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा के दौरान ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंटर एवं मैट्रिक के परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दिया था। परीक्षा नियंत्रक स्पष्ट कर दिया था कि अगर परीक्षार्थी जूता – मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आते है, तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। यानी सभी परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर जाना है। सूत्रों ने बताया गया है कि पिछले वर्षो में हुए परीक्षा के दौरान ठंड अधिक रहती थी। इस कारण जूता-मोजा वाला नियम लागू नहीं किया गया था, लेकिन इस बार ठंड कम है, तो बोर्ड ने बिना देरी किए इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया है।
रिपोर्ट- अमरेंद्र, सीतामढ़ी