Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड को टॉपर्स चुनने में छूटा पसीना, टॉप 10 में 123 परीक्षार्थियों को मिली जगह h3>
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1558077 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दिया था। इसमें से 1279294 छात्रों ने परीक्षा पास किया। वहीं 278783 बच्चे फेल हो गए। इस बार प्रथम श्रेणी से पास करने वालों में 253754 लड़के, 217091 लड़कियां शामिल हैं। यानी कुल 470845 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास किया। बिहार बोर्ड को इस बार मैट्रिक परीक्षा का टॉपर फाइनल करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा परिणाम में टॉप 10 परीक्षार्थियों की सूची जारी करता है। इस बार टॉप 10 नंबर हासिल करने वालों की संख्या 123 रही। स्टेट टॉपर में तीन नाम हैं- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा। तीनों टॉपर्स को 500 में 489 नंबर आए हैं। बिहार बोर्ड की टॉपर सूची में 488 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहने वालों की संख्या तीन है- पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज। तीसरे पायदान पर 487 नंबर लाने वालों की संख्या पांच है- मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1558077 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दिया था। इसमें से 1279294 छात्रों ने परीक्षा पास किया। वहीं 278783 बच्चे फेल हो गए। इस बार प्रथम श्रेणी से पास करने वालों में 253754 लड़के, 217091 लड़कियां शामिल हैं। यानी कुल 470845 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास किया। बिहार बोर्ड को इस बार मैट्रिक परीक्षा का टॉपर फाइनल करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा परिणाम में टॉप 10 परीक्षार्थियों की सूची जारी करता है। इस बार टॉप 10 नंबर हासिल करने वालों की संख्या 123 रही। स्टेट टॉपर में तीन नाम हैं- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा। तीनों टॉपर्स को 500 में 489 नंबर आए हैं। बिहार बोर्ड की टॉपर सूची में 488 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहने वालों की संख्या तीन है- पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज। तीसरे पायदान पर 487 नंबर लाने वालों की संख्या पांच है- मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार।