Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड को टॉपर्स चुनने में छूटा पसीना, टॉप 10 में 123 परीक्षार्थियों को मिली जगह

10
Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड को टॉपर्स चुनने में छूटा पसीना, टॉप 10 में 123 परीक्षार्थियों को मिली जगह

Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड को टॉपर्स चुनने में छूटा पसीना, टॉप 10 में 123 परीक्षार्थियों को मिली जगह

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 1558077 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा दिया था। इसमें से 1279294 छात्रों ने परीक्षा पास किया। वहीं 278783 बच्चे फेल हो गए। इस बार प्रथम श्रेणी से पास करने वालों में 253754 लड़के, 217091 लड़कियां शामिल हैं। यानी कुल 470845 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में पास किया। बिहार बोर्ड को इस बार मैट्रिक परीक्षा का टॉपर फाइनल करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा परिणाम में टॉप 10 परीक्षार्थियों की सूची जारी करता है। इस बार टॉप 10 नंबर हासिल करने वालों की संख्या 123 रही। स्टेट टॉपर में तीन नाम हैं- साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा। तीनों टॉपर्स को 500 में 489 नंबर आए हैं। बिहार बोर्ड की टॉपर सूची में 488 नंबर लाकर दूसरे स्थान पर रहने वालों की संख्या तीन है- पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम और प्रियांशु राज। तीसरे पायदान पर 487 नंबर लाने वालों की संख्या पांच है- मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार।

Trending Videos

चौथे और पांचवे स्थान पर इतने बच्चे शामिल

इधर, 486 नंबर पाने वाले चौथे स्थान पर रहे और इनकी संख्या छह है-  साकेत कुमार, प्रणव कुमार, सुशांत कुमार, आदित्य, रत्नेश कुमार और कृषिका दुबे। वहं 485 नंबर हासिल कर पांचवें स्थान पर रहने वालों की संख्या आठ है- रंजन कुमार रौनियार, संस्कृति कुमारी, धरणी धर, निशा कुमारी, कृति कुणाल, उत्कर्ष राज, मोहम्मद आरजू और सृष्टि प्रिया। 484 अंक लाकर छठे स्थान पर रहने वालों की संख्या भी आठ है- कोमल कुमारी, रिया कुमारी, दिव्यांश कुमार, आकाश कुमार, प्रिया कुमारी, पीयूष कुमार, दिलखुश कुमार और स्मिता कुमारी। 

सातवें और आठवं स्थान पर इतने बच्चे शामिल

483 नंबर हासिल कर राज्य में सातवें स्थान पर रहने वालों की संख्या 14 है- सोनाली सुमन, करिश्मा कुमारी, विशाल कुमार, आकाश कुमार, इशाना परवीन, विवेक कुमार, रूपम कुमारी, राजीव कुमार मंडल, आयुष रंजन, नेहा कुमारी,तनय भार्गव, प्रवीण कुमार, मानसी सिंह और गुड़िया कुमारी। 482 अंक हासिल कर टॉप 8 में रहने वालों की संख्या 13 है-  शालू कुमारी, शुभम कुमार, नव ज्योति, अनीशा भारती, उत्कर्ष प्रसाद केसरी, अंजली कुमारी,  दिशा श्री, विवेक कुमार, मनीष कुमार यादव, अंकित कुमार, सिद्धार्थ यदुवंशी, रुचि कुमारी और अंशु प्रिया।

इस बार मैट्रिक परीक्षा के टॉपर्स को मिलेगी दोगुनी राशि

पिछले साल यानी 2024 में मैट्रिक टॉपर्स को जो पुरस्कार राशि दी जाती थी, इस बार उस राशि में दोगुनी वृद्धि की गई है। अब 10वीं बोर्ड के टॉपर्स को बढ़ी हुई राशि मिलेगी। प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को अब दो लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो पिछले साल 75,000 रुपये थी। तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को एक लाख रुपये मिलेंगे, जबकि चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी प्रदान किया जाएगा। आप यहां क्लिक करके भी सीधे बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम वाले पेज पर जा सकते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News