Bihar Bird-flu : सुपौल में बर्ड-फ्लू पुष्टि, 9 किलोमीटर रेडियस में 1 लाख मुर्गियों को मारने का आदेश…

146
Bihar Bird-flu : सुपौल में बर्ड-फ्लू पुष्टि, 9 किलोमीटर रेडियस में 1 लाख मुर्गियों को मारने का आदेश…

Bihar Bird-flu : सुपौल में बर्ड-फ्लू पुष्टि, 9 किलोमीटर रेडियस में 1 लाख मुर्गियों को मारने का आदेश…

बिहार में बर्ड फ्लू की आहट से हड़कंप मच गया है। सुपौल के छपकाही गांव को इसका केंद्र माना जा रहा है। ग्रामीणों और मुर्गी पालकों का कहना है कि मुर्गियां और कौवों में इसके लक्षण देखने को मिले। बतख, मुर्गी और कौवे तड़प-तड़प कर मर रहे थे जिसकी सूचना पशुपालन विभाग को दी गई जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया इसके बाद इन सैंपलों की जांच की गई जिसमें बर्ड-फ्लू की पुष्टि हुई।

 

फाइल फोटो
सुपौल : बिहार के सुपौल में बर्ड-फ्लू की पुष्टि हो गई है। इस मामले के सामने आने के बाद सुपौल क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सुपौल (Supaul) के सदर थाने के छपकाही गांव के कुच वार्डों से पक्षियों के सैंपल लिए गए। जिसकी जांच में बर्ड-फ्लू की पुष्टि हो गई है। बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद पुशपालन विभाग की टीम इलाके में पक्षियों को मारने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि यहां पशुपालन विभाग (Animal Husbandry) के अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। साथ ही 1 किमी से 9 किलोमीटर रेडियस के करीब एक लाख मुर्गे-मुर्गियों को मारने का आदेश जारी कर दिया गया है। एनिमल हसबेंड्री पटना की टीम सुपौल पहुंच चुकी है। जहां मुर्गियों को मारने और गड्ढा खोदकर उन्‍हें गाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Bridge Theft : दिनदहाड़े पुल चोरी होने के बाद शर्मिंदा हुई बिहार सरकार, अब ऐसे सभी पुलों को कबाड़े के भाव बेचने का आदेशमुर्गियों को मारने का आदेश, हरकत में प्रशासन
पशुपालन विभाग की टीम 9 किमी रेडियस से लगातार सैंपल कलेक्‍टर कर जांच कर रही है। बता दें कि दो सप्ताह पहले छपकाही गांव के वार्ड 1 से लेकर 11 तक में कुछ मुर्गे-मुर्गियों और बतखों की अचानक मौत हो गई थी। स्‍थानीय लोगों का कहना है कि पक्षियों की इस मौत की सूचना प्रशासन को दी गई। जिसके बाद पशुपालन विभाग हरकत में आया। स्‍थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में बतख, कौवे और मुर्गियों के मरने की घटना सामने आई थी। लोगों ने बताया कि ये मुर्गियां,कौवे और बतख छटपटा-छटपटा कर मर रहे थे। कुछ क्षेत्रों में कौवों में भी यही लक्षण पाए गए थे।
Khandwa News : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का खंडवा दौरा, मनरेगा को लेकर कलेक्‍टर, जिला पंचायत सीईओ को लगाई फटकार
छपकाही गांव बना केंद्र, 9 किलोमीटर रेडियस की जांच जारी
बर्ड-फ्लू के मामले में छपकाही गांव को केंद्र माना गया है। इसलिए इस इलाके के नौ किलोमीटर के रेडियस में पशुपालन विभाग की टीम सैंपल कलेक्‍ट कर रही है। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से 4 टीमों का गठन किया गया है। अधिकारियों की मानें तो जिनकी मुर्गे-मुर्गियों को मारा जाएगा। इसके लिए उन्‍हें सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया जाएगा।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bihar bird flu: bird flu confirmed in supaul, order to kill 1 lakh chickens in 9 km radius…
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News