Bihar: सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज देखने को लेकर हुआ था विवाद, निजी क्लीनिक से जुड़ा मामला

0
Bihar: सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज देखने को लेकर हुआ था विवाद, निजी क्लीनिक से जुड़ा मामला

Bihar: सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज देखने को लेकर हुआ था विवाद, निजी क्लीनिक से जुड़ा मामला

बेगूसराय जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मामूली विवाद को लेकर डॉक्टर के स्टॉफ और काम कर रहे एक युवक के साथ जमकर मारपीट हो गई। मारपीट से नाराज लोगों ने एक युवक को गोली मार दिया। वहीं, गोली लगने से युवक की मौत हो गई। इस मौत के बाद गुस्साए लोगों ने डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और मारपीट भी होने लगा।

हालांकि, गोली मारने का लाइव फुटेज भी सामने आया है। वहीं, गोली लगने से युवक सड़क पर ही गिर गया। इस हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर निजी क्लीनिक पर पहुंचकर हंगामा और मारपीट करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें: जदयू को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने छोड़ी पार्टी

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर स्थित एक निजी क्लीनिक की है। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वार्ड नंबर-38 के रहने वाले शिवन महतो का 35 वर्षीय पुत्र अजीत महतो के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मृतक अजीत कुमार सभी क्लीनिक पर जाकर कचरा उठाने का काम करता था। शुक्रवार को वह अपना बकाया पैसा मांगने के लिए आया था। तभी निजी क्लीनिक के कुछ लोगों ने अजीत कुमार के साथ मारपीट किया। मारपीट करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आज जब वह घर जा रहा था, तभी पांच की संख्या में अपराधी आए और अजीत कुमार को गोली मारकर हत्या कर दिया।

यह भी पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक घायल, सदर अस्पताल में इलाज जारी

उन्होंने बताया है कि डॉक्टर के गुंडे के द्वारा ही हत्या करवाया गया है। फिलहाल, इस घटना से नाराज परिजनों ने क्लीनिक पर पहुंचकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान निजी क्लीनिक के स्टॉफ का आरोप है कि शुक्रवार को शराब के नशे में धुत होकर चार-पांच की संख्या में आया और क्लीनिक पर बोलने लगा कि मेरा बाइक यहां से चोरी हो गया। इस दौरान उन्होंने बताया है कि उन लोगों को बोला गया कि अगर आपका बाइक यहां से चोरी हुआ है तो सीसीटीवी फुटेज में देखा जाएगा, तब तक उन लोगों के द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। मारपीट करने के बाद इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर एक युवक को गिरफ्तार कर ली।

यह भी पढ़ें: पुलिस वाहन डायल 112 पर पथराव, छह आरोपी गिरफ्तार, ये रहा पूरा मामला

उन्होंने बताया है कि कोर्ट में पेशी के बाद युवक अजीत कुमार को बरी कर दिया। उन्होंने बताया कि बरी होने के बाद आज फिर उन लोगों के द्वारा क्लीनिक पहुंचकर हंगामा और मारपीट करने लगा और जमकर गोलीबारी करने लगा। बताया जाता है कि अजीत महतो कचरा ढोने का काम करता है। बताया जाता है कि डॉ. प्रभाकर ठाकुर क्लीनिक के सामने से एक दिन पहले अजीत कुमार महतो का बाइक चोरी हो गया था। इसी को लेकर डॉक्टर प्रभाकर ठाकुर के क्लीनिक सीसीटीवी देखने पहुंचा था, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

अजीत महतो ने डॉक्टर से कहा, अगर सीसीटीवी लगा हुआ तो मुझे देखने दिया जाए। लेकिन डॉक्टर ने साफतौर पर सीसीटीवी देखने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई तभी बोलेरो पर सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें अजीत महतो को तीन गोली लगी है। आनन-फानन में परिजनों ने उठकर बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजन ने बताया कि मृत अजीत महतो का जीजा को भी बंधक बनाने का आरोप लगाया है।गोली लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं, डॉक्टर के क्लीनिक पर सैकड़ों की संख्या में NH-31 पर भीड़ लगी है। तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकत में जुट गई है। फिलहाल, इस घटना के बाद दोनों अपने-अपने तरीके से आरोप लगा रहे हैं। लेकिन जिस तरीके से दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर देती है और हत्या का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आता है, इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ अपराधी के बीच खत्म हो चुका है।

यह भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी पर जमकर बरसे अखिलेश्वर दास, कर डाली बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

फिलहाल, इस मौत के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, घटना सूचना मिलते ही कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस संबंध में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया है कि डॉ. प्रभाकर ठाकुर के पास मारपीट की सूचना मिली थी। बगल के ही रहने वाले झोपड़पट्टी के युवक के साथ मारपीट हुई थी। इस दौरान उन्होंने बताया है कि परिजनों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि डॉक्टर के गुंडों के द्वारा ही अजीत कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News