Bihar: शरद कुमार यादव ने संभाला पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, छात्रों से किया यह वादा

4
Bihar: शरद कुमार यादव ने संभाला पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, छात्रों से किया यह वादा

Bihar: शरद कुमार यादव ने संभाला पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार, छात्रों से किया यह वादा


पीपीयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने के दौरान प्रो. शरद कुमार यादव तथा अन्य गणमान्य लोग
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


पटना के आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (AKU) के कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने मंगलवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) पटना के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। यादव ने कहा कि वे छात्रों और विश्वविद्यालय की समग्र प्रगति के लिए पूरी प्रतिबद्धता और ईमानदारी से काम करेंगे।

Trending Videos

 

छात्र हित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राथमिकता में शामिल

प्रभार ग्रहण के दौरान शरद कुमार यादव ने छात्रों और प्रबंधन से जुड़ी समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक चुनौती है। लेकिन कुलाधिपति ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरी निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों की ग्रेडिंग पर विशेष जोर दिया। यादव ने कहा कि उन कॉलेजों की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाएगा जो पहले से उच्च ग्रेड में हैं। साथ ही जिन कॉलेजों को अब तक ग्रेडिंग नहीं मिली है, उन्हें राष्ट्रीय स्तर की मान्यता दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

 

डिजिटल प्रबंधन और पारदर्शिता पर जोर

यादव ने विश्वविद्यालय की कार्यशैली को डिजिटल और अधिक पारदर्शी बनाने की बात कही। उन्होंने ई-फाइलिंग, डिजी लॉकर और अन्य डिजिटल प्रणाली लागू करने की योजना का जिक्र किया। इसके माध्यम से प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक सरल और सुगम बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शैक्षणिक सत्र नियमित रूप से चलेंगे और सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी की जाएंगी। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों को भी उन्नत बनाने पर जोर दिया जाएगा। यादव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता देहात के कॉलेजों को राष्ट्रीय स्तर का बनाना है।

 

कुलपति की विविध प्रशासनिक पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि शरद कुमार यादव AKU के कुलपति होने के साथ-साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) भारत सरकार के सदस्य भी हैं। इससे पहले, उन्होंने उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय मथुरा में गौ अनुसंधान संस्थान के निदेशक और डीन के रूप में काम किया है। उनकी प्रशासनिक दक्षता और अनुभव का लाभ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को भी मिलेगा।

 

प्रभार ग्रहण समारोह में शिक्षाविदों की मौजूदगी

प्रभार ग्रहण के दौरान प्रो. गणेश महतो, प्रो. एनके झा, प्रो. रिमझिम शील, डॉ. मनोज कुमार और देव प्रकाश सहित कई प्रमुख शिक्षाविद मौजूद रहे। सभी ने शरद कुमार यादव का स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय की प्रगति की आशा जताई।

 

दोहरी जिम्मेदारी, लेकिन उद्देश्य स्पष्ट

शरद कुमार यादव ने दो विश्वविद्यालयों का प्रभार संभालने को चुनौतीपूर्ण बताया, लेकिन इसे नई संभावनाओं का अवसर भी कहा। उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि इस जिम्मेदारी को कुशलता और समर्पण से निभाऊं। छात्रों के भविष्य को संवारना और विश्वविद्यालय को उन्नति की दिशा में ले जाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News