Bihar: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर अवैध संबंध का आरोप; मायके वालों ने कहा- बेटी को प्रताड़ित करता था दामाद

27
Bihar: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर अवैध संबंध का आरोप; मायके वालों ने कहा- बेटी को प्रताड़ित करता था दामाद

Bihar: विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति पर अवैध संबंध का आरोप; मायके वालों ने कहा- बेटी को प्रताड़ित करता था दामाद


काजल की फाइल फोटो।
– फोटो : NEWS4SOCIAL

विस्तार


मधेपुरा में सोमवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहठा निवासी विपिन कुमार की पत्नी काजल कुमारी (22) के रूप में हुई है। उसका मायका कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में था। काजल की शादी ढाई साल पहले विपिन साह से हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पति के अवैध संबंध और दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के मायकेवालों का कहना है कि पति विपिन साह घर पर ही कोचिंग पढ़ाता था, इसी दौरान उसका किसी अन्य लड़की से लव अफेयर हो गया। इसके बाद से वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। काजल को आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

Trending Videos

दहेज में बाइक की मांग कर रहा था आरोपी

मृतका की मां हीरा देवी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दामाद ने दहेज में गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी। जब उनकी आर्थिक स्थिति इस मांग को पूरा करने लायक नहीं थी, तो काजल पर अत्याचार बढ़ने लगा।सोमवार की शाम काजल के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई, फिर उसे जबरन जहर खिलाकर मार दिया गया। मायकेवालों का दावा है कि उस पर मोटर पाइप से हमला किया जाता था और आए दिन यातनाएं दी जाती थीं।

 

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस, मृतका का फाइल फोटो

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस, मृतका का फाइल फोटो

 

Madhepura News: मृतका की मां हीरा देवी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही दामाद ने दहेज में गाड़ी की मांग शुरू कर दी थी। जब उनकी आर्थिक स्थिति इस मांग को पूरा करने लायक नहीं थी, तो काजल पर अत्याचार बढ़ने लगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News