सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के मनोरपुर जकड़ी गांव में मंगलवार को एक सड़क हादसे में मासूम की मौत के बाद इलाका उबाल पर आ गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल काटा और पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को आत्मरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस घटना के बाद अमनौर, मढ़ौरा, भेल्दी और मकेर थानों की पुलिस को बुलाकर इलाके के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात किया गया। तनाव के बीच फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
ट्रॉली की चपेट में आने से बच्चे की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब अमनौर थाना क्षेत्र के केवारी कलां गांव निवासी अमरजीत राय का सात वर्षीय बेटा आदित्य कुमार कोचिंग से घर लौट रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शव को जलालपुर-खैरा संपर्क मार्ग पर रखकर पूरी तरह जाम कर दिया। आवागमन बाधित हो गया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- Bihar: एनएच पर भीषण हादसे में तीन की मौत, सहरसा से भागलपुर जा रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से मारी टक्कर
उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
हादसे की सूचना मिलते ही अमनौर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी। बात इतनी बढ़ गई कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आत्मरक्षा में दो राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। स्थिति को और न बिगड़ने देने के लिए आस-पास के तीन और थाना क्षेत्रों मढ़ौरा, भेल्दी और मकेर से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। तब जाकर प्रशासन ने स्थिति को संभाला।
‘स्थिति नियंत्रण में, जांच जारी’
घटना के बाद मौके पर पहुंचे मढ़ौरा के डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद उत्पन्न तनाव को देखते हुए फौरन पुलिस टीम को भेजा गया। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव की स्थिति में पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग की। उन्होंने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से अतिरिक्त बल की मांग की गई है। फिलहाल सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- Bihar: बिजली गिरने से छह लोगों की मौत; बुजुर्ग, दो महिलाएं, बाप-बेटी और बच्चा चपेट में आए, कई गांवों में मातम
तनाव के साए में गांव, परिजन बेसुध
इधर, मासूम की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है और लोग अभी तक घटना के सदमे में हैं। ग्रामीणों की मानें तो सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर प्रशासन की कोई लगाम नहीं है, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं।