Bihar: महाबोधि मंदिर में जाने वाले श्रद्धालु ध्यान दें, प्रशासन ने मोबाइल और कैमरा ले जाने पर लगाया प्रतिबंध h3>
बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में अब श्रद्धालु मोबाइल फोन और कैमरा लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। डीएम डा. त्याग राजन एसएम ने निर्देश दिया है कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले अपने मोबाइल और कैमरा जमा करने होंगे। महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल है, जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का मानना है कि मोबाइल और कैमरा पर प्रतिबंध लगाने से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा सकेगा।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में अब श्रद्धालु मोबाइल फोन और कैमरा लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। डीएम डा. त्याग राजन एसएम ने निर्देश दिया है कि मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश से पहले अपने मोबाइल और कैमरा जमा करने होंगे। महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल है, जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का मानना है कि मोबाइल और कैमरा पर प्रतिबंध लगाने से सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया जा सकेगा।
Trending Videos