Bihar: बच्चों ने खाने में देखा मरा हुआ सांप…फिर भी रसोइये ने परोसा खाना, 100 बीमार; अब बिहार सरकार को नोटिस

2
Bihar: बच्चों ने खाने में देखा मरा हुआ सांप…फिर भी रसोइये ने परोसा खाना, 100 बीमार; अब बिहार सरकार को नोटिस

Bihar: बच्चों ने खाने में देखा मरा हुआ सांप…फिर भी रसोइये ने परोसा खाना, 100 बीमार; अब बिहार सरकार को नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुरुवार को बिहार सरकार और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई पटना जिले के मोकामा इलाके में एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों के बीमार होने की खबरों के बाद की गई है। इस मामले को लेकर आयोग ने कहा कि खबरों के मुताबिक खाने में से एक मरे हुए सांप को हटाकर रसोइया ने बच्चों को भोजन परोस दिया।

Trending Videos

मानवाधिकार आयोग ने इस घटना पर खुद से संज्ञान लिया है। आयोग ने इसे बच्चों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन माना है। आयोग ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को नोटिस भेजकर दो हफ्तों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस रिपोर्ट में बीमार बच्चों की तबीयत की जानकारी भी शामिल होनी चाहिए।

पढ़ें: नेपाल जा रहा तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा, बाल्टी लेकर पहुंच गए ग्रामीण; लूटने की मची होड़

क्या था मामला? 

दरअसल स्कूल में मिड डे मील के दौरान करीब 500 बच्चों में से लगभग 400 बच्चों ने भोजन किया। बच्चों ने बताया कि सब्जी में कुछ अजीब लगा और गौर करने पर उन्होंने देखा कि उसमें एक सांप गिरा हुआ था। बच्चों ने यह बात स्कूल के शिक्षकों और रसोइयों को बताई, लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया। रसोइए ने सांप को निकालकर बोरे में डालकर फेंक दिया, लेकिन फिर भी वही खाना बच्चों को परोस दिया गया। इस पर कुछ बच्चों ने खाना खाने से मना कर दिया, जबकि अधिकांश बच्चों ने मजबूरी में खाना खा लिया।

बीमारी के लक्षण और इलाज

दोपहर का खाना खाने के कुछ समय बाद बच्चों को तबीयत खराब लगने लगी। घर पहुंचने पर कई बच्चों को उल्टियां हुईं, चक्कर आने लगे और पेट में मरोड़ की शिकायत हुई। बच्चों ने अपने माता-पिता को बताया कि खाने में सांप था। परिजनों ने जब यह सुना तो वे गुस्से में आकर स्कूल के सामने सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और हंगामा करने लगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News