Bihar: पटना से अपहरण, 23 लाख की फिरौती के लिए पत्नी को कॉल, एक गलती और अररिया में पकड़े गए h3>
अररिया: पटना से अपहृत लुब्रिकेंट (मोबिल) व्यवसायी ऋतुराज हंस सिंह को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। सोनपुर एसटीएफ की टीम ने नरपतगंज थाना पुलिस के सहयोग से बरामद करने में सफलता प्राप्त की। व्यवसायी के अपहरण के एवज में अपहरणकर्ता 23 लाख रुपये की मांग परिजन से कर रहे थे। मंगलवार को सोनपुर एसटीएफ और अररिया जिला के नरपतगंज थाना पुलिस ने बढ़ेपारा फोरलेन स्थित एक होटल से अपहृत व्यवसायी को बरामद किया। पुलिस ने मौके से 6 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं के पास से दो रिवाल्वर, पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने इनके पास से 7 मोबाइल, एक कार, एक बाइक और नेपाली शराब भी बरामद की गई।
23 लाख की फिरौती मांग रहे थे अपराधी
डीएसपी ने बताया कि सारन जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत मोबिल व्यवसायी ऋतुराज हंस का पटना में रविवार को अपहरण कर लिया गया था। व्यवसायी की पत्नी खुशबू कुमारी को रविवार को ही आरोपियों ने एक अनजान नंबर से कॉल कर 23 लख रुपये की फिरौती मांगी थी। सोमवार को सोनपुर थाने में अपहृत की पत्नी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद सारण पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों के लोकेशन के आधार पर लगातार पीछा करती रही। सारण पुलिस द्वारा अररिया पुलिस को अलर्ट किया गया था। जिसके बाद अररिया जिला की पुलिस हाई अलर्ट पर थी। जैसे ही अररिया जिला में आरोपियों ने प्रवेश किया। फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज समेत नरपतगंज थाना पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई।
सारण पुलिस की स्पेशल टीम और नरपतगंज थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 6 आरोपियों को नरपतगंज बढ़ेपारा फोरलेन के समीप एक होटल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हालांकि इस दौरान एक आरोपी वहां से भागने में सफल रहा, जो बीएमपी का जवान बताया जा रहा है। हालांकि यह जांच का विषय है कि वह बीएमपी का जवान है या नहीं। फरार हुए अपराधी के बारे में पकड़े गए अपराधियों ने जानकारी देते हुए उसे बीएमपी का जवान बताया।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पकड़े गए आरोपी सुपौल जिला के सुखासन पिपरा थाना अंतर्गत सुनील कुमार पिता स्व. विजय यादव, राघोपुर थाना अंतर्गत परशर्मा गांव के रोशन कुमार पिता विसो यादव, किशनपुर थाना अंतर्गत खुलापट्टी गांव के मुकेश कुमार पिता भुलेद्र यादव, सहरसा जिला के सौरबाजार के प्रिंस कुमार पिता विद्यानंद कुमार, सलखुआ थाना अंतर्गत बनमाइटहरी के अंकित कुमार पिता शवेंद्र यादव, पटना बाढ़ जिला के बाजितपुर गांव के विक्की कुमार पिता जवाहर राय बताया जाता है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
23 लाख की फिरौती मांग रहे थे अपराधी
डीएसपी ने बताया कि सारन जिला के सोनपुर थाना अंतर्गत मोबिल व्यवसायी ऋतुराज हंस का पटना में रविवार को अपहरण कर लिया गया था। व्यवसायी की पत्नी खुशबू कुमारी को रविवार को ही आरोपियों ने एक अनजान नंबर से कॉल कर 23 लख रुपये की फिरौती मांगी थी। सोमवार को सोनपुर थाने में अपहृत की पत्नी ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद सारण पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर आरोपियों के लोकेशन के आधार पर लगातार पीछा करती रही। सारण पुलिस द्वारा अररिया पुलिस को अलर्ट किया गया था। जिसके बाद अररिया जिला की पुलिस हाई अलर्ट पर थी। जैसे ही अररिया जिला में आरोपियों ने प्रवेश किया। फारबिसगंज डीएसपी खुशरु सिराज समेत नरपतगंज थाना पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में जुट गई।
सारण पुलिस की स्पेशल टीम और नरपतगंज थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 6 आरोपियों को नरपतगंज बढ़ेपारा फोरलेन के समीप एक होटल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हालांकि इस दौरान एक आरोपी वहां से भागने में सफल रहा, जो बीएमपी का जवान बताया जा रहा है। हालांकि यह जांच का विषय है कि वह बीएमपी का जवान है या नहीं। फरार हुए अपराधी के बारे में पकड़े गए अपराधियों ने जानकारी देते हुए उसे बीएमपी का जवान बताया।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
पकड़े गए आरोपी सुपौल जिला के सुखासन पिपरा थाना अंतर्गत सुनील कुमार पिता स्व. विजय यादव, राघोपुर थाना अंतर्गत परशर्मा गांव के रोशन कुमार पिता विसो यादव, किशनपुर थाना अंतर्गत खुलापट्टी गांव के मुकेश कुमार पिता भुलेद्र यादव, सहरसा जिला के सौरबाजार के प्रिंस कुमार पिता विद्यानंद कुमार, सलखुआ थाना अंतर्गत बनमाइटहरी के अंकित कुमार पिता शवेंद्र यादव, पटना बाढ़ जिला के बाजितपुर गांव के विक्की कुमार पिता जवाहर राय बताया जाता है।