Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू, इन क्षेत्रों से गुजरेगी 18 हजार करोड़ लागत वाली सड़क

4
Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू, इन क्षेत्रों से गुजरेगी 18 हजार करोड़ लागत वाली सड़क

Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे का काम जल्द होगा शुरू, इन क्षेत्रों से गुजरेगी 18 हजार करोड़ लागत वाली सड़क

पटना से पूर्णिया तक प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का कार्य बहुत जल्द शुरू होने वाला है। पहले इस परियोजना पर अनुमानित खर्च 12 हजार करोड़ रुपये आंका गया था, लेकिन अब फाइनल एलाइनमेंट तय होने के बाद लागत बढ़कर 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गई है। इस संबंध में मधेपुरा के सांसद दिनेशचंद्र यादव ने सोमवार की शाम चार बजे सर्किट हाउस में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी दी।

Trending Videos

मधेपुरा के इन गांवों से गुजरेगी एक्सप्रेसवे

सांसद ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का रूट किन-किन क्षेत्रों से होकर गुजरेगा, इसका विवरण केंद्र सरकार के गजट में प्रकाशित कर दिया गया है। इसके अनुसार इस परियोजना में मधेपुरा और सहरसा जिलों के कई गांवों को भी शामिल किया गया है। मधेपुरा के ग्वालपाड़ा प्रखंड के विष्णुपुर अरार, रेशना, बभनगामा, सुखासन, टेमा, महाराजगंज, टेमाभेला परसाहा, कल्याणपट्टी, मिल्की, चकला, गोपालपुर गांव से गुजरेगी। वहीं बिहारीगंज के बबनगामा, तुलसिया, फतेहपुर होकर गुजरेगी। सांसद ने बताया कि सहरसा जिले में इस परियोजना को लेकर प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

मधेपुरा में एक्सप्रेसवे की जानकारी देते सांसद दिनेश चंद्र यादव। फोटो – NEWS4SOCIALडिजिटल

सहरसा में डीएम ने गठित की कमेटी

सांसद ने कहा कि सहरसा जिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व ग्रामों के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें अमीन, सीआई, कर्मचारी और एसडीओ को शामिल किया गया है। यह कमेटी जमीन अधिग्रहण के तहत खाता-खेसरा की पहचान कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। जमीन की उपलब्धता के अनुसार जहां-जहां भूमि अधिग्रहण पूरा होता जाएगा, वहां-वहां निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। सांसद ने जोर देकर कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पटना सहित राज्य के अन्य हिस्सों में आवागमन में अत्यधिक सुविधा होगी। यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

पुलिस मुठभेड़ में तीन दरिदों को लगी गोली, तीनों पर यूपी की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

स्थानीय लोगों के बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

प्रेसवार्ता में जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव समेत पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने परियोजना को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और इसे क्षेत्र के भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News