Bihar: नेता प्रतिपक्ष पर उपमुख्यमंत्री का तंज, कहा- बचपन में पढ़े नहीं, क्रिकेट में पानी ही ढोते रह गए बेचारे h3>
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला थाा। उस वक्त सीएम नीतीश कुमार ने उनके सवालों का जवाब दिया था। अब बजट पर चर्चा करते वक्त उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी फैलाने में लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इसी सदन में भ्रम फैलाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह नहीं बताया कि इनके पिताजी ने क्या क्या किया। 2001 में छह हजार रुपये प्रति व्यक्ति आय थी। आज नीतीश कुमार जी नेतृत्व में 66 हजार रुपये प्रति व्यक्ति हो गई। लालू जी के राज में 1990 से 2005 तक अगर काम होता तो आज सीएम नीतीश कुमार को काम नहीं करना पड़ता। 15 साल तक कोई काम ही नहीं हुआ। केवल नाच, गान और लौंडा नाच होता था। कोई विकास की बात ही नहीं थी। बिहार के विकास की चर्चा तक नहीं हो रही थी।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला थाा। उस वक्त सीएम नीतीश कुमार ने उनके सवालों का जवाब दिया था। अब बजट पर चर्चा करते वक्त उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर जमकर हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग गलतफहमी फैलाने में लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने इसी सदन में भ्रम फैलाया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह नहीं बताया कि इनके पिताजी ने क्या क्या किया। 2001 में छह हजार रुपये प्रति व्यक्ति आय थी। आज नीतीश कुमार जी नेतृत्व में 66 हजार रुपये प्रति व्यक्ति हो गई। लालू जी के राज में 1990 से 2005 तक अगर काम होता तो आज सीएम नीतीश कुमार को काम नहीं करना पड़ता। 15 साल तक कोई काम ही नहीं हुआ। केवल नाच, गान और लौंडा नाच होता था। कोई विकास की बात ही नहीं थी। बिहार के विकास की चर्चा तक नहीं हो रही थी।