Bihar : जीतन राम मांझी लालू प्रसाद पर जमकर बरसे, कहा- बबूल के पेड़ से आम नहीं मिलता, गलतफहमी में न रहें

22
Bihar : जीतन राम मांझी लालू प्रसाद पर जमकर बरसे, कहा- बबूल के पेड़ से आम नहीं मिलता, गलतफहमी में न रहें

Bihar : जीतन राम मांझी लालू प्रसाद पर जमकर बरसे, कहा- बबूल के पेड़ से आम नहीं मिलता, गलतफहमी में न रहें

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि  लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में हैं। बबुल के पेड़ से किसी को आम मिला है? कभी गलती से बबूल के पेड़ के पास से आम मिल गया तो सदा वह कहेंगे कि आम ही मिलेगा। ऐसी बात नहीं है, लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव कह रहे है कि कोई माई का लाल तेजस्वी यादव को सीएम बनाने से नहीं रोक सकता है। किस गर्व की बात से लालू यादव ऐसा बात बोलते हैं। लोकतंत्र में ऐसा नहीं चलता है। हर चीज तो उन लोगों ने गलत किया है। किसी कारणवश कभी मौका मिल गया है तो वह समझ रहे हैं सब कुछ हो गया। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट रूप से कहा कि तेजस्वी यादव कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगे, लालू प्रसाद यादव गलतफहमी में न रहें।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें -Paswan Family : रामविलास पासवान की पत्नी को पशुपति पारस ने घर से किया बेदखल! खगड़िया में मचा घमासान

 

शहनवाज हुसैन के बयान का किया समर्थन 

सोमवार को बोधगया में स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन के ओवैसी वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले हमारा भी इसी तरह का बयान आया था। हमने मुस्लिमों को कठमुल्ला कहा था। कठमुल्ला का मतलब किसी धर्म को किसी बात को अपने ढंग से सोचकर आगे प्रसारित करना है। शहनवाज हुसैन ने ऐसा कहा है तो कहीं न कहीं तथ्य होगा।

घर में बैठकर जात-पात करने वाले को नहीं दिखेगा विकास

राजद नेता सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने एक्स मीडिया पर चुनावी वर्ष में भाजपाई राजनीतिक कर झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। इस सवाल पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव गलत बोल रहे हैं। कुछ दिन पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर गए थे, वह चुनावी वर्ष था। बिहार में विकास का दौर चल रहा है। जहां विकास की बातें होती हैं, वहां पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मंत्री जाते रहते हैं। क्या उनके जैसा घर में बैठे रहे। उनके जैसा जात-पात और धर्म की बात करेगे। बिहार के बारे में वहीं लोग हल्ला करते थे। स्पेशल राज्य के दर्जा से दोगुना राशि बिहार को मिल रहा है। एनडीए की सरकार सिर्फ विकास की बात करती है, जो बिहार में दिख रहा है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News