Bihar : जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने खूब किया हंगामा, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कुर्सी के लिए किया बवाल

3
Bihar : जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने खूब किया हंगामा, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कुर्सी के लिए किया बवाल

Bihar : जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने खूब किया हंगामा, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में कुर्सी के लिए किया बवाल


जदयू विधायक गोपाल मंडल
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल

विस्तार


जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादित रवैये के कारण चर्चा में हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर नवगछिया अनुमंडल के कचहरी मैदान में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर हुए विवाद ने पूरे आयोजन की गरिमा को प्रभावित कर दिया। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने अपनी कुर्सी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर की और इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों की कुर्सियां खींचने लगे। उनके इस व्यवहार ने वहां मौजूद अधिकारियों, आम जनता और कार्यकर्ताओं को असहज कर दिया।

Trending Videos

अधिकारियों ने शांत कराया मामला

घटनाक्रम के दौरान विधायक गोपाल मंडल की नाराजगी को संभालने के लिए अनुमंडल कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर  कुमार और एसडीपीओ ओम प्रकाश ने तुरंत हस्तक्षेप किया। दोनों अधिकारियों ने स्थिति को काबू में करते हुए विधायक के लिए मंच के बाहर विशेष कुर्सी और सोफे की व्यवस्था कराई। इसके बाद मामला शांत हुआ।

पहले भी विवादों में रहे हैं विधायक गोपाल मंडल

यह पहली बार नहीं है जब विधायक गोपाल मंडल इस तरह की सुर्ख़ियों में शामिल हुए हैं। 2023 के गणतंत्र दिवस पर भी नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर उनका विवाद हुआ था। उनके कई पूर्व विवादों ने उनकी छवि पर सवाल खड़े किए हैं।

जनप्रतिनिधियों की मर्यादा पर सवाल

घटनाक्रम के बाद इलाके में विधायक के व्यवहार की आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर जनप्रतिनिधियों का इस तरह का रवैया न केवल कार्यक्रम की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि जनता के बीच उनकी छवि को भी धूमिल करता है। लोगों का कहना है कि गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अनुशासन और मर्यादा का पालन करें। ऐसे आयोजनों में इस तरह की घटनाएं न केवल समाज को गलत संदेश देती हैं, बल्कि राजनीति की गरिमा पर भी प्रश्नचिह्न लगाती हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News