Bihar: चूल्हे की चिंगारी बनी काल; भीषण अग्निकांड में सात माह की बच्ची और उसका भाई झुलसे, घर का सारा सामान खाक

24
Bihar: चूल्हे की चिंगारी बनी काल; भीषण अग्निकांड में सात माह की बच्ची और उसका भाई झुलसे, घर का सारा सामान खाक

Bihar: चूल्हे की चिंगारी बनी काल; भीषण अग्निकांड में सात माह की बच्ची और उसका भाई झुलसे, घर का सारा सामान खाक

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र स्थित बड़की घोसी गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग ने एक मासूम जीवन को झुलसा दिया, वहीं उसे बचाने में उसका मासूम भाई भी गंभीर रूप से झुलस गया। पीड़ित परिवार पहले से ही अभावों में जीवन बिता रहा था और यह घटना उनके जीवन पर एक और कहर बनकर टूटी।

Trending Videos

 

खाने पकाते वक्त चिंगारी से भड़की आग

जानकारी के मुताबिक, घटना डोमन पांडे के घर में घटी, जहां उनकी पत्नी सुबह खाना बना रही थीं। इसी दौरान उन्होंने अपनी सात महीने की बच्ची मंगली कुमारी को चूल्हे के पास सुला दिया था। कुछ देर के लिए वह बाहर निकलीं और तभी चूल्हे से निकली चिंगारी पास में रखे चना-मसूर के बोझे को चपेट में ले गई। पल भर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें- Bihar News:बिहार में सुनियोजित शहरीकरण के लिए जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का गठन, 1350 नए पद सृजित

 

नीरज ने दिखाई बहादुरी, लेकिन आग की लपटों बुरी तरह झुलसा

घर में आग लगने के दौरान जब मासूम मंगली लपटों के बीच फंसी थी, तब उसका आठ साल का भाई नीरज पांडे बहादुरी दिखाते हुए बिना किसी डर के घर में घुस गया और अपनी बहन को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस कोशिश में वह खुद भी गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी इस साहसिकता ने गांववालों की आंखें नम कर दीं।

 

गंभीर स्थिति में पटना रेफर

घटना के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और झुलसे बच्चों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाजुक बताया और तुरंत पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बच्चों की जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है।

 

मुख्य पार्षद ने की मदद

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य पार्षद धनंजय कुमार अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इलाज के लिए तत्काल आर्थिक सहायता भी प्रदान की। ग्रामीणों ने बताया कि डोमन पांडे अत्यंत गरीब हैं और इस आग ने उनके पास जो कुछ भी था, उसे भी निगल लिया। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।

यह भी पढ़ें- Bihar:ddu जंक्शन से प्रधान खांटा तक 160km प्रति घंटे की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल, जानें मिशन रफ्तार

 

पहले ही झेल चुके बड़ा नुकसान, फिर टूटा कहर

ग्रामीणों ने भावुक होकर बताया कि यह वही परिवार है, जिसने दो साल पहले सर्पदंश से अपने दो बच्चों को खोया था। अब एक बार फिर मासूमों पर विपदा टूट पड़ी है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक और चिंता का माहौल है।

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News