Bihar: ‘कांग्रेस और राजद की राजनीति सिर्फ परिवारवाद की’…बिफरे नित्यानंद; PM के प्रस्तावित दौरे पर भी बोले

3
Bihar: ‘कांग्रेस और राजद की राजनीति सिर्फ परिवारवाद की’…बिफरे नित्यानंद; PM के प्रस्तावित दौरे पर भी बोले

Bihar: ‘कांग्रेस और राजद की राजनीति सिर्फ परिवारवाद की’…बिफरे नित्यानंद; PM के प्रस्तावित दौरे पर भी बोले

आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा बिहार के संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया और प्रदेश महामंत्री मिथिलेश कुमार तिवारी सहरसा पहुंचे। भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी विधायकों और कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक मिथिला पाग और चादर पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सहरसा विधायक डॉ. आलोक रंजन, जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

Trending Videos

मीडिया से बात करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से भाजपा के साथ हैं। यह दिल से जुड़ा हुआ गठबंधन है और आगे भी यह साथ बना रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ. लोहिया के सिद्धांतों को हमेशा दबाने का काम किया। अब तेजस्वी यादव उन्हीं कांग्रेस नेताओं के साथ जाकर जेपी और लोहिया की आत्मा को ठेस पहुंचा रहे हैं।

पढ़ें: भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार    

नित्यानंद राय ने कहा कि राजद और कांग्रेस केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं। अपराधियों को संरक्षण देकर सत्ता में लौटना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जिन्होंने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ गैंग का समर्थन किया, उनके साथ आज राजद खड़ी है।

उन्होंने दावा किया कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की जो मिथिला यात्रा प्रस्तावित है, उसकी तैयारी भाजपा, एनडीए और आम जनता मिलकर कर रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं से मिथिला का भविष्य संवरने वाला है और इस क्षेत्र को बाढ़ की समस्या से भी राहत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि मिथिला और कोसी क्षेत्र को हमेशा उपेक्षित रखा गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कोसी पर महासेतु बनवाकर विकास की नई इबारत लिख दी। अब लोग देश के किसी भी कोने में आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News