Bigg Boss 16: सुम्बुल और शालीन में प्यार है या दोस्ती? टीना के सवाल के बाद ट्विटर पर मच गया हंगामा h3>
‘बिग बॉस 16’ को शुरू हुए पांच दिन हो गए हैं। शो में जहां एक ओर अब्दू रोजिक की क्यूटनेस लोगों को दीवाना बना रही है, वहीं कुछ ऐसा भी हो रहा है जिससे हर कोई कंफ्यूज है। सुम्बुल तौकीर खान प्रीमियर एपिसोड से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। खाने को लेकर घरवालों को हिदायत हो या झगड़ों के बीच उनका बीच-बचाव करना, सुम्बुल की हर तरफ तारीफ हो रही है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा भी हो रहा है, जिसे लेकर सुम्बुल की आलोचना हो रही है। बीते दो एपिसोड से सुम्बुल और शालीन भनोट की नजदीकियां बढ़ती हुई दिख रही हैं। दोनों किचन एरिया में एक-दूसरे को गलबाहियां देते हुए भी नजर आए। ऐसे में दिख यही रहा है कि दोनों के बीच शायद प्यार पनप रहा है। लेकिन इसी बीच शो एक क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद कई लोग यह कह रहे हैं कि यह सब बेवजह की नौटंकी है।
Sumbul Touqeer Khan और Shalin Bhanot की बढ़ती नजदीकियों का जिक्र करते हुए हमने Manya Singh और अर्चना गौतम को भी देखा है। मान्या कहती हैं कि सुम्बुल जानबूझकर शालीन से चिपक रही हैं। वह यहां तक कहती हैं कि हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनना चाह रहा है। अब ट्विटर पर जो क्लिप वायरल हो रहा है, उसमें Tina Datta सीधे तौर पर शालीन भनोट से पूछती हैं, ‘अगर ईमानदारी से जवाब दो तो मैं कुछ पूछना चाहती हूं, तुम्हारा और सुम्बुल का कुछ चल रहा है क्या, मुझे ऐसा लगा?’ इस पर शालीन कहते हैं, ‘क्या बात कर रही हो, वो बच्ची है। ये कहां से आ गया।’
टीना ने पूछा सवाल तो शालीन ने सुम्बुल को बताया ‘बच्ची’
बिग बॉस ने जो पिछला टास्क दिया था, उसमें सुम्बुल और एमसी स्टैन ने जीत हासिल की। इसी दौरान सुम्बुल को सपोर्ट करते हुए शालीन ने टीना दत्ता को एक कमरे में ले जाकर बात करने की कोशिश की। हालांकि, बाद में सुम्बुल अपना प्लान बदल देती है। टीना को यह बात अच्छी नहीं लगती है। वह शालीन को इसका जिक्र भी करती हैं। दोनों इसी दौरान एकसाथ बैठते हैं और तभी टीना उनसे सुम्बुल को लेकर यह सवाल करती हैं। हालांकि, इसी दौरान वहां सुम्बुल भी आती हैं। शालीन शर्मिंदगी महसूस करते हुए कहते हैं कि टीना ने उनके मन में एक बात डाल दी है। सुम्बुल इसी बीच शालीन का हाथ पकड़ती हैं और माथे पर रखती हैं। शालीन और टीना दोनों मुस्कुराने लगते हैं।
लोग बोले- नौटंकी कर रही हैं सुम्बुल
एक तरफ जहां घर के अंदर यह पूरा माजरा चल रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स का कहना है कि शालीन और सुम्बुल वेबजह फुटेज बटोरने के लिए यह सब कर रहे हैं। इस आलोचकों का कहना है कि सुम्बुल उम्र में भले ही छोटी हैं, लेकिन वह अच्छी तरह से जानती हैं कि शो में कैसे सर्वाइव करना है। सुम्बुल को यह अच्छी तरह से पता है कि बिग बॉस में रोमांटिक एंगल लंबा चलता है। इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। यही नहीं, इन यूजर्स ने सुम्बुल के खाने को लेकर टेबल पर चढ़कर चिल्लाने और फिर बाद में रोने को भी नौटंकी बताया है।
सुम्बुल ने फैंस ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर सुम्बुल को विनिंग मटीरियल बता रहे फैंस ने इन आलोचकों को ट्रोल किया है। सुम्बुल के फैंस का कहना है कि शो में एकमात्र वही दिल से असली कंटेस्टेंट हैं। सुम्बुल को खाने की बात पर रोना इसलिए आया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में मुश्किल वक्त देखा है। हालांकि, इसी बीच सुम्बुल का शो में आने से पहले वाला एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें सुम्बुल यह कह रही हैं कि वह बिग बॉस में कोई मैच मेकिंग या रिलेशन बनाने नहीं जा रही है।
खैर, इस बार जिस तरह से बिग बॉस हर कंफ्यूजन को दूर करने के लिए कंटेस्टेंट्स को सीधे कंफेशन रूम में बुला रहे है, उम्मीद यही है कि सुम्बुल और शालीन के रिश्ते का सच भी जल्द ही हम सभी के सामने होगा।
Sumbul Touqeer Khan और Shalin Bhanot की बढ़ती नजदीकियों का जिक्र करते हुए हमने Manya Singh और अर्चना गौतम को भी देखा है। मान्या कहती हैं कि सुम्बुल जानबूझकर शालीन से चिपक रही हैं। वह यहां तक कहती हैं कि हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बनना चाह रहा है। अब ट्विटर पर जो क्लिप वायरल हो रहा है, उसमें Tina Datta सीधे तौर पर शालीन भनोट से पूछती हैं, ‘अगर ईमानदारी से जवाब दो तो मैं कुछ पूछना चाहती हूं, तुम्हारा और सुम्बुल का कुछ चल रहा है क्या, मुझे ऐसा लगा?’ इस पर शालीन कहते हैं, ‘क्या बात कर रही हो, वो बच्ची है। ये कहां से आ गया।’
टीना ने पूछा सवाल तो शालीन ने सुम्बुल को बताया ‘बच्ची’
बिग बॉस ने जो पिछला टास्क दिया था, उसमें सुम्बुल और एमसी स्टैन ने जीत हासिल की। इसी दौरान सुम्बुल को सपोर्ट करते हुए शालीन ने टीना दत्ता को एक कमरे में ले जाकर बात करने की कोशिश की। हालांकि, बाद में सुम्बुल अपना प्लान बदल देती है। टीना को यह बात अच्छी नहीं लगती है। वह शालीन को इसका जिक्र भी करती हैं। दोनों इसी दौरान एकसाथ बैठते हैं और तभी टीना उनसे सुम्बुल को लेकर यह सवाल करती हैं। हालांकि, इसी दौरान वहां सुम्बुल भी आती हैं। शालीन शर्मिंदगी महसूस करते हुए कहते हैं कि टीना ने उनके मन में एक बात डाल दी है। सुम्बुल इसी बीच शालीन का हाथ पकड़ती हैं और माथे पर रखती हैं। शालीन और टीना दोनों मुस्कुराने लगते हैं।
लोग बोले- नौटंकी कर रही हैं सुम्बुल
एक तरफ जहां घर के अंदर यह पूरा माजरा चल रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर बहुत से यूजर्स का कहना है कि शालीन और सुम्बुल वेबजह फुटेज बटोरने के लिए यह सब कर रहे हैं। इस आलोचकों का कहना है कि सुम्बुल उम्र में भले ही छोटी हैं, लेकिन वह अच्छी तरह से जानती हैं कि शो में कैसे सर्वाइव करना है। सुम्बुल को यह अच्छी तरह से पता है कि बिग बॉस में रोमांटिक एंगल लंबा चलता है। इसलिए वह ऐसा कर रही हैं। यही नहीं, इन यूजर्स ने सुम्बुल के खाने को लेकर टेबल पर चढ़कर चिल्लाने और फिर बाद में रोने को भी नौटंकी बताया है।
सुम्बुल ने फैंस ने लगा दी ट्रोलर्स की क्लास
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर सुम्बुल को विनिंग मटीरियल बता रहे फैंस ने इन आलोचकों को ट्रोल किया है। सुम्बुल के फैंस का कहना है कि शो में एकमात्र वही दिल से असली कंटेस्टेंट हैं। सुम्बुल को खाने की बात पर रोना इसलिए आया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में मुश्किल वक्त देखा है। हालांकि, इसी बीच सुम्बुल का शो में आने से पहले वाला एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है, जिसमें सुम्बुल यह कह रही हैं कि वह बिग बॉस में कोई मैच मेकिंग या रिलेशन बनाने नहीं जा रही है।
खैर, इस बार जिस तरह से बिग बॉस हर कंफ्यूजन को दूर करने के लिए कंटेस्टेंट्स को सीधे कंफेशन रूम में बुला रहे है, उम्मीद यही है कि सुम्बुल और शालीन के रिश्ते का सच भी जल्द ही हम सभी के सामने होगा।