Bigg Boss 16: ‘बिग बॉस 16’ में अर्चना गौतम की दोबारा एंट्री पर साजिद से भिड़ीं प्रियंका- शिव को भी बाहर निकालो h3>
‘बिग बॉस 16’ में इस हफ्ते खूब कोहराम देखने को मिला। एक तरफ जहां शिव ठाकरे पर हाथ उठाने के कारण अर्चना गौतम को बाहर कर दिया गया था, वहीं जब उनकी दोबारा एंट्री की बात आई तो घरवाले दो गुटों में बंट गए। साजिद खान इस बात के खिलाफ थे कि अर्चना गौतम को वापस घर में बुलाया जाए। उनका कहना था कि अर्चना ने हिंसा की और शिव का गला पकड़ा। लेकिन प्रियंका चौधरी, अर्चना का समर्थन करने लगीं। इसी को लेकर प्रियंका और साजिद खान आपस में भिड़ गए। अंकित गुप्ता से भी साजिद खान की काफी बहस हुई।
Bigg Boss 16 मेकर्स ने रविवार, 13 नवंबर को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया। इसमें Sajid Khan और Priyanka Choudhary आपस में Archana Gautam की वापसी को लेकर आपस में भिड़ गए।
साजिद और प्रियंका की गंदी लड़ाई
प्रियंका ने कहा कि वह मानती हैं कि अर्चना ने शिव पर हाथ उठाकर गलती की थी, लेकिन उसकी मंशा चोट पहुंचाने की नहीं थी। प्रियंका कहती हैं कि अर्चना ने अपने मम्मी-पापा की कसम खाई है कि वह अब घर में किसी पर हाथ नहीं उठाएंगी। यही नहीं प्रियंका, उस झगड़े के लिए शिव को जिम्मेदार ठहराती हैं।
पढ़ें: Bigg Boss 16, Nov 13 Promo: अर्चना गौतम की वापसी से साजिद को लगा शॉक, बोले- वो हद पार करेगी, कहीं ना कहीं
प्रियंका बोलीं- अर्चना को बाहर निकाला तो शिव को भी निकालो
प्रियंका कहती हैं कि अगर अर्चना ने हाथ उठाकर नियम तोड़ा तो फिर शिव ठाकरे ने भी बाहरी दुनिया का मुद्दा लाकर अर्चना को उकसाया और नियम तोड़ा। जब अर्चना गौतम को बाहर निकाला है तो फिर शिव को भी निकाला जाए। इसी बात पर साजिद और प्रियंका की बहस बढ़ जाती है। साजिद कहते रहते हैं कि अर्चना ने हिंसा करने का नियम तोड़ा है और इस किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। प्रियंका जिस तरह से अर्चना गौतम का सपोर्ट करती हैं, उससे साजिद चिढ़ जाते हैं। वहीं अंकित गुप्ता, साजिद और प्रियंका के बीच सुलह करवाने की कोशिश करते हैं। अंकित बोलते हैं कि जिसने खुद (शिव ठाकरे) ने अर्चना को बाहर निकलवाया, उसे ही अर्चना की दोबारा एंट्री से दिक्कत नहीं है तो फिर इस झगड़े का क्या फायदा?
इस हफ्ते गोरी नागोरी ‘बिस बॉस 16’ से बेघर
अब अर्चना गौतम की ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री हो चुकी है, जिसकी झलक नए प्रोमो में दिखाई गई है। अर्चना की एंट्री से साजिद खान नाखुश हो जाते हैं और बोलते हैं कि अब यह जरूर कहीं न कहीं हद पार करेगी। एक तरफ जहां अर्चना की ‘बिग बॉस 16’ में री-एंट्री हुई है, वहीं गोरी नागोरी बाहर हो गईं।
Bigg Boss 16 मेकर्स ने रविवार, 13 नवंबर को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया। इसमें Sajid Khan और Priyanka Choudhary आपस में Archana Gautam की वापसी को लेकर आपस में भिड़ गए।
साजिद और प्रियंका की गंदी लड़ाई
प्रियंका ने कहा कि वह मानती हैं कि अर्चना ने शिव पर हाथ उठाकर गलती की थी, लेकिन उसकी मंशा चोट पहुंचाने की नहीं थी। प्रियंका कहती हैं कि अर्चना ने अपने मम्मी-पापा की कसम खाई है कि वह अब घर में किसी पर हाथ नहीं उठाएंगी। यही नहीं प्रियंका, उस झगड़े के लिए शिव को जिम्मेदार ठहराती हैं।
पढ़ें: Bigg Boss 16, Nov 13 Promo: अर्चना गौतम की वापसी से साजिद को लगा शॉक, बोले- वो हद पार करेगी, कहीं ना कहीं
प्रियंका बोलीं- अर्चना को बाहर निकाला तो शिव को भी निकालो
प्रियंका कहती हैं कि अगर अर्चना ने हाथ उठाकर नियम तोड़ा तो फिर शिव ठाकरे ने भी बाहरी दुनिया का मुद्दा लाकर अर्चना को उकसाया और नियम तोड़ा। जब अर्चना गौतम को बाहर निकाला है तो फिर शिव को भी निकाला जाए। इसी बात पर साजिद और प्रियंका की बहस बढ़ जाती है। साजिद कहते रहते हैं कि अर्चना ने हिंसा करने का नियम तोड़ा है और इस किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं किया जा सकता। प्रियंका जिस तरह से अर्चना गौतम का सपोर्ट करती हैं, उससे साजिद चिढ़ जाते हैं। वहीं अंकित गुप्ता, साजिद और प्रियंका के बीच सुलह करवाने की कोशिश करते हैं। अंकित बोलते हैं कि जिसने खुद (शिव ठाकरे) ने अर्चना को बाहर निकलवाया, उसे ही अर्चना की दोबारा एंट्री से दिक्कत नहीं है तो फिर इस झगड़े का क्या फायदा?
इस हफ्ते गोरी नागोरी ‘बिस बॉस 16’ से बेघर
अब अर्चना गौतम की ‘बिग बॉस 16’ में एंट्री हो चुकी है, जिसकी झलक नए प्रोमो में दिखाई गई है। अर्चना की एंट्री से साजिद खान नाखुश हो जाते हैं और बोलते हैं कि अब यह जरूर कहीं न कहीं हद पार करेगी। एक तरफ जहां अर्चना की ‘बिग बॉस 16’ में री-एंट्री हुई है, वहीं गोरी नागोरी बाहर हो गईं।