Bigg Boss 14: सारा गुरपाल ने बोला सबसे बड़ा झूठ सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट

367
Bigg Boss 14: सारा गुरपाल ने बोला सबसे बड़ा झूठ सामने आया मैरिज सर्टिफिकेट

‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)’ के शुरू होते ही विवादों ने जन्म लेना शुरू कर दिया है. शो के पहले ही दिन कंटेस्टेंट सारा गुरपाल (Sara Gurpal) के दावों की पोल खुलना शुरू हो गई है. क्योंकि एक जाने माने पंजाबी सिंगर ने सारा के सिंगल होने की बात को झूठ बताया है और उनके एंट्री के समय अनमैरिड होने के दावे को खारिज किया है. सिंगर तुषार कुमार ने सारा के साथ अपनी शादी का सबूत भी पेश किया है.

खबर के अनुसार मैरिज सर्टिफिकेट है जो दावा करता है कि सिंगर पहले से ही शादीशुदा है. दरअसल सारा गुरपाल ने शनिवार रात सलमान खान के सामने खुद को सिंगल बताकर शो में एंट्री ली. पंजाबी सिंगर के इस दावे के बाद तुषार कुमार ने दावा किया है कि सारा गुरपाल उनकी पत्नी हैं और दोनों ने साल 2014 में ही शादी करके घर बसाया था.

शो में जब सारा गुरपाल के खुद को सिंगर बताया तो तुषार कुमार को झटका लगा. जिसके बाद अब तुषार उन्हें अपनी पत्नी बता रहे हैं. अपनी बात को साबित करने के ले तुषार कुमार ने सारा गुरपाल के साथ अपनी कुछ तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट जारी किया है.

इन तस्वीरों साफ तौर पर सारा गुरपाल मांग में सिंदूर लगाए और चूड़ा पहने हुए तुषार कुमार के साथ दिख रही हैं. लेकिन इस सामने आए मैरिज सर्टिफिकेट में सारा गुरपाल का नाम रचना देवी लिखा हुआ है. इस मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीर भी ने शेयर की है.

यह भी पढ़े:CBD ऑयल क्या है?

Source link