नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के हर सीजन की तरह सीजन-14 (Bigg Boss 14) में भी प्रतियोगी लड़-झगड़ रहे हैं, एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं. वहीं कई बार प्रतियोगियों का व्यहार ऐसा हो जाता है कि उन्हें लोग जमकर ट्रोल करने लगते हैं. इस बार फिर ऐसा ही हुआ है. दरअसल, नए एपिसोड में हमने देखा कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) समेत कई प्रतियोगियों को सोनाली फोगाट का कूड़ेदान में खाना फेंकना रास नहीं आता है. दोनों मिलकर सोनाली को खूब खरी-खोटी सुनाती हैं.
फैंस ने की आलोचना
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक एपिसोड में सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को कूड़ेदान में पराठे फेंकते हुए देख उनके फैंस भी आगबगूला हो गए. फैंस ने उनके इस व्यवहार की जमकर आलोचना की. इसके बाद रुबीना को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. उन्हें ट्रोल किए जाने की वजह भी भोजन से जुड़ी है. वीकेंड का वार एपिसोड में रुबीना लड्डू पर थूकते हुए दिखती हैं. लिहाजा जब वे सोनाली को खाना फेंकने पर ताना मारती हैं तो फैंस को यह पसंद नहीं आता है. फैंस अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Subash Chandra Bose की जयंती पर पराक्रम दिवस कार्यक्रम में शामिल होने कोलकाता पहुंचे PM Modi
इन तीनों को भगाओ शो से
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फैंस रुबीना दिलैक के अलावा, निक्की तंबोली और अर्शी खान से भी नाराज हैं. एक यूजर ने तो ट्वीट कर कहा है कि इन तीनों को शो से भगा देना चाहिए क्योंकि ये तीनों गंदगी कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘अब रुबीना खाना फेंकने की बात कर रही हैं, जबकि यह वही रुबीना हैं जिन्होंने अर्शी के दिए लड्डू पर थूक दिया था. डबल स्टैंडर्ड्स.’
#RubinaDilaik #NikkiTamboli and #arshikhan in tino ko bhagao #bb14 se bahar. Gandagi kr re h tino
— Sidhearts & RKVians (@KandwalPranshul) January 22, 2021
#RubinaDilaik talking about Aan(food) today when during the last WKW she is the one who spat out food when Arshi gave her the ladoo…#DoubleStandards #disgusting human #BiggBoss14 #BiggBoss #fake
— Karen Paes (@paes_karen) January 22, 2021
बता दें कि रुबीना दिलैक और निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) मिलकर सोनाली फोगाट को खूब खरी खोटी सुनाती हैं. उनके तानों से परेशान होकर सोनाली फोगाट अकेले में रोती दिखाई देती हैं.