Bigg Boss 14: घर में हुईं Rahul Vaidya की एंट्री, घुसते ही Kashmira Shah को लगाया गले

339
Bigg Boss 14: घर में हुईं Rahul Vaidya की एंट्री, घुसते ही Kashmira Shah को लगाया गले

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की एंट्री की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसके बाद से ये बात साफ हो गई है कि बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) अब दोबारा नजर आएंगे.

राहुल वैद्य की घर में एंट्री
बिग बॉस के घर से राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की एंट्री की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से ये बात साफ हो गई है कि बिग बॉस के घर में आखिरकार राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने दोबारा कदम रख दिए हैं. सामने आई इन तस्वीरों को विरल भयानी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इन तस्वीरों में राहुल वैद्य घर में दोबारा कदम रखने पर सभी घरवालों से गले मिलते दिख रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि राहुल वैद्य ने घर में कदम रखने के बाद कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) को भी गले लगाया है, जबकि बाकी घरवाले भी राहुल वैद्य को अच्छे से वेलकम करते हुए दिख रहे हैं.

कश्मीरा शाह को लगाया गले
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में जब सभी घरवालों ने राहुल वैद्य के दोबारा एंट्री के हक में बात कही थी तो सिर्फ कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ही थी, जिन्होंने सिंगर के घर वापसी पर न कही थी. उन्होंने कहा था कि वो इस शो को बहुत ज्यादा सम्मान देती हैं, इसीलिए राहुल का शो बीच में छोड़कर जाना और अब दोबारा आना उनके हिसाब से सही नहीं हैं. मगर अब राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) की कैंडिड तस्वीरें इस बात का खुलासा कर रही हैं कि इनके बीच सब कुछ नॉर्मल है. मगर आने वाले दिनों में क्या ये दोनों दोस्त बनेंगे या दुश्मन, ये तो खैर वक्त ही बताएगा.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Source link