रेल हादसा: मालगाड़ी पटरी से उतरी!

260
रेल हादसा: मालगाड़ी पटरी से उतरी!
रेल हादसा: मालगाड़ी पटरी से उतरी!

उफ्फ! ये रेल हादसें कब रूकेंगे, ये तो शायद कोई नहीं जानता है। रेल हादसों ने रेल मंत्री को मंत्री पद से भी हटा दिया, लेकिन इसके बाद भी नहीं थम रहा है रेल हादसा। आये दिन होने वाले रेल हादसों से रेलवे की बड़ी आलोचना की जा रही है, लेकिन रेलवे प्रशासन अभी तक रेल हादसा रोकने में नाकाम रहा है। आपको बता दें कि ओड़िशा में मालगाड़ी के 16 कोच पटरी से उतर गये। हालांकि हादसें में कितना नुकसान हुआ, ये अभी तक नहीं पता चला है, लेकिन मामला चाहे जो भी हो रेलवे प्रशासन रेलवे में सुरक्षा देने में लगातार नाकाम हो रहा है। आइये खबर पर एक नजर डालते है….

खबर के मुताबिक, बुधवार की सुबह 4 बजे ओडिशा के नेरगुंडी स्टेशन के पास मालगाड़ी के 16 कोच पटरी से उतर गए। हादसें की वजह से रूट बाधित हो गया है, मामलें में नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

देश में हो रहे रेल हादसों की वजह से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे है। साथ ही आपको यह भी बता दें हाल ही में रेलवे प्रशासन ने एक योजना के तहत ये दावा किया है कि नंवबर के बाद नहीं होंगे रेल हादसें।