Bhuj: The Pride Of India: दमदार डायलॉग से Ajay Devgn – Sanjay Dutt खड़े कर देंगे रोंगटे, देखें शानदार Trailer

295
Bhuj: The Pride Of India: दमदार डायलॉग से Ajay Devgn – Sanjay Dutt खड़े कर देंगे रोंगटे, देखें शानदार Trailer


Bhuj: The Pride Of India: दमदार डायलॉग से Ajay Devgn – Sanjay Dutt खड़े कर देंगे रोंगटे, देखें शानदार Trailer

नई दिल्ली: बॉलीवुड की इस साल की बड़ी रिलीज होने वाली फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में अजय देवगन (Ajay Devgn), सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त (Sanjay Dutt) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) नजर आ रहे हैं. सभी के रोल दमदार नजर आ रहे हैं. ट्रेलर से साफ हो रहा है कि फिल्म देशभक्ति से लबरेज है और फिल्म के डायलॉग भी धांसू और जानदार होने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर दर्शक उत्साहित और रोमांचित होने वाले हैं. 

‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ का ट्रेलर रिलीज

‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) के ट्रेलर में खूब एक्शन सीन्स देखने को मिल रहे हैं. एक के बाद एक कमाल के सीन ट्रेलर में दिखाए गए हैं. अजय देवगन (Ajay Devgn) फौजी बने नजर आ रहे हैं. वहीं संजय दत्त (Sanjay Dutt) का किरदार काफी रोमांचिक करने वाला है. सोनाक्षी सिन्हा का किरदार भी काफी अलग है. उनका ऐसा रोल पहले कभी देखने को नहीं मिला है. सोनाक्षी सिन्हा लहंगा चोली पहने एक्शन करती फिल्म में नजर आएंगी. इसके साथ ही नोरा फतेही एक देशभक्त की भूमिका में नजर आएंगी. 

विजय कार्णिक की कहानी पर आधारित है फिल्म

फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj: The Pride Of India) भारतीय वायुसेना के एक जांबांज अधिकारी विजय कार्णिक की कहानी पर आधारित है. वह पाकिस्तान हमले के समय भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे. उनके रोल में अजग देवगन (Ajay Devgn) नजर आने वाले हैं. फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि कैसे उन्होंने हमले के बाद पास के गांव माधापार की 300 महिलाओं की मदद से एक पूरे एयरबेस को दोबारा खड़ा किया.

 

13 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बता दें, ये फिल्म 13 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म Bhuj: The Pride Of India का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है. ट्रेलर में अजय देवगन और संजय दत्त के दमदार डॉयलॉग सुनने को मिल रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया है. सभी स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर की झलक दिखाई है.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की लाडली सुहाना ने दिए सेंशुअल पोज, Photo में दिखाया लचीला बदन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link