BHU में होली खेलने पर लगा प्रतिबंध तो वायरल होने लगा इफ्तार का फोटो, VC से सवाल कर रहे लोग
BHU Holi Ban News: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में होली खेलने पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी आदेश जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर माहौल गरमा गया है। बीएचयू वीसी के इफ्तार पार्टी की फोटो को वायरल किया जा रहा है। वहीं, होली पर बैन के आदेश पर भी सवाल उठ रहे हैं।
हाइलाइट्स
- बीएचयू प्रशासन की ओर से होली पर प्रतिबंध का जारी हुआ है आदेश
- आदेश के बाद विश्वविद्यालय कैंपस में इफ्तार पार्टी का फिर उठा मामला
- छात्रों ने प्रशासन के आदेश के खिलाफ जमकर मनाई होली, कर रहे विरोध
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आदेश पर हर वर्ग की तरफ से अब प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों को परिसर के भीतर होली मनाने पर रोक लगा दी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, 3 मार्च 2023 को छात्रों ने प्रतिबंध को तोड़ दिया और परिसर और व्यक्तिगत छात्रावासों में होली मनाई।
शिक्षक, छात्र और कर्मचारियों को आदेश जारी
मुख्य आरक्षाधिकारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को सूचित किया जाता है कि परिसर में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलना, शोर मचाना, संगीत बजाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाए। हालांकि, छात्रों की ओर से होल मनाई जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेश का उल्लंघन किया।
बीएचयू प्रशासन के इसी आदेश पर गरमाया है मामला
जमकर हुई है होली की मस्ती
मिली जानकारी के अनुसार, बीएचयू कैंपस में छात्रों ने डीजे सिस्टम पर संगीत बजाकर, रंग फेंककर, कपड़े फाड़कर और एक-दूसरे को पानी एवं मिट्टी में धकेल कर होली मनाई। इस मौके पर फिल्मी गीत, लोकगीत और भोजपुरी गीत बजाए गए। विजुअल आर्ट्स सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने पानी से भरे कुंड में होली खेली। मधुबन में छात्रों ने कुर्ताफाड़ होली खेली। मस्ती के बीच उन्होंने मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध भी किया। प्रतिबंध के बाद उत्सव का माहौल और बढ़ता दिख रहा है।
बीएचयू के वीसी इफ्तार पार्टी की फोटो की जा रही वायरल
छात्र संगठनों की भी आपत्ति
छात्र संगठनों की ओर से भी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश का विरोध किया जा रहा है। एबीवीपी अध्यक्ष अभय सिंह ने विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश को अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि बीएचयू देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। अगर छात्रों को यहां होली नहीं खेलने दी जाएगी, तो वे कहां होली खेलेंगे।
इफ्तार पार्टी का उठा मामला
बीचयू वीसी प्रो. सुधीर जैन की ओर से इफ्तार पार्टी दिए जाने का मामला भी होली पर प्रतिबंध के साथ खूब उठा। दरअसल, 26 अप्रैल 2022 को बीएचयू के वीसी ने इफ्तार पार्टी दी थी। इसका संस्थान के छात्रों ने विरोध किया था। रमजान के मौके पर इफ्तार पार्टी में कुलपति के अलावा कई प्रोफेसर शामिल हुए थे। अब होली मनाने पर लागू प्रतिबंध को लेकर छात्रों का कहना है कि कैंपस में इफ्तार पार्टी हो सकती है, लेकिन होली नहीं होगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप