Bhojpur : आरा Railway से STF की टीम ने BSF के दो फर्जी सिपाहियों को हथियार और सैकड़ों गोलियों के साथ दबोचा

201
Bhojpur : आरा Railway से STF की टीम ने BSF के दो फर्जी सिपाहियों को हथियार और सैकड़ों गोलियों के साथ दबोचा

Bhojpur : आरा Railway से STF की टीम ने BSF के दो फर्जी सिपाहियों को हथियार और सैकड़ों गोलियों के साथ दबोचा

भोजपुर के बिहियां में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो नकली आईडी कार्ड के अलावा राइफल, गोली और अन्य सामान भी बरामद हुए थे। नकद राशि और हथियार के दो जाली लाइसेंस भी तस्करों के पास से मिले थे।

 

आरा में हथियार की तस्‍करी
आरा : बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का फर्जी आई कार्ड बनाकर हथियार की तस्करी कर रहे दो लोगों को पटना STF ने धर दबोचा है। देश के गृह मंत्रालय से जारी किए जाने वाले BSF के जाली आई-कार्ड को हथियार तस्कर ने खुद से बनाया था। वे इसका गलत इस्तेमाल कर रहे थे। हथियार और गोलियों की तस्करी के लिए वो जहां भी जाते, जाली आई-कार्ड अपने पास रखते थे। दरअसल, बिहार STF की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई भोजपुर जिले में आरा स्टेशन पर की है। यहां से एक साथ दो कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

Bhojpur : आरा Railway से STF की टीम ने BSF के दो फर्जी सिपाहियों को हथियार और सैकड़ों गोलियों के साथ दबोचा

भारी मात्रा में बरामद हुए हथियार
गिरफ्तार तस्‍कर का नाम विक्की तिवारी और दूसरे का नाम बिरमन तिवारी बताया जा रहा है। इन दोनों के बास से एक रेगुलर डीबीबीएल गन, 7.62MM की एक पिस्टल, 554, एक मैगजीन, BSF का जाली आई-कार्ड, आर्म्स का 2 जाली लाइसेंस, कैश 700 रुपए और 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार विक्की तिवारी भोजपुर जिले के शाहपुर थाना के तहत वार्ड नंबर 7 के बड़ी समन का रहने वाला है। जबकि, बिरमन तिवारी रोहतास जिले के नोखा के गम्हरिया में वार्ड नंबर 13 का रहने वाला है।

Muzaffarpur News : 9mm की बात पुरानी…मुजफ्फरपुर में अब ग्लॉक पिस्टल की तस्करी, जिसका वॉर कभी नहीं जाता खाली, जानिए पूरा मामला

लंबे वक्त से हथियार और गोलियों की तस्करी में लगे थे
STF के अधिकारी के अनुसार ये दोनों ही काफी लंबे वक्त से हथियार और गोलियों की तस्करी में लगे हुए थे। इनके पास से आर्म्स का दो फर्जी लाइसेंस मिले हैं। इसमें एक जम्मू कश्मीर और दूसरा नगालैंड का है। हथियार के फर्जी लाइसेंस के आधार पर ही दोनों तस्कर हरियाणा और पंजाब से बड़ी खेप की खरीदारी करते थे। फिर बिहार के अलग-अलग हिस्‍सों पर इसकी सप्लाई करते थे। फिलहाल इन दोनों को आरा में ही रखा गया है।

Ara News : दूब और अक्षत के साथ आमंत्रण पत्र, अमित शाह के कार्यक्रम के लिए गांव-गांव घूम रहे मंगल पाण्डेय

पूछताछ में जुटी पुलिस, कई सवालों तलाशने की कोशिश
STF के साथ ही भोजपुर पुलिस की टीम इन दोनों से पूछताछ कर रही है। BSF के फर्जी आई-कार्ड का इस्तेमाल ये कब से कर रहे थे? बरामद हथियार और गोलियों की खेप की सप्लाई कहां करने वाले थे? वो कहां जा रहे थे? इनके बिहार के अंदर और दूसरे राज्यों में इनके कनेक्शन में कौन-कौन लोग हैं? ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब को तलाशने के लिए पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि पूछताछ के बाद कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसटीएफ ने भोजपुर के बिहियां में दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो नकली आईडी कार्ड के अलावा राइफल, गोली और अन्य सामान भी बरामद हुए थे। नकद राशि और हथियार के दो जाली लाइसेंस भी तस्करों के पास से मिले थे।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : bhojpur: stf team from arrah railway caught two fake bsf constables with arms and hundreds of bullets
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News