Araria News: बिहार में लव मैरिज की खौफनाक सजा… पूरे गांव को भोज और डेढ़ लाख का जुर्माना, नहीं देने पर खूंटे से बांधकर पीटा

228
Araria News: बिहार में लव मैरिज की खौफनाक सजा… पूरे गांव को भोज और डेढ़ लाख का जुर्माना, नहीं देने पर खूंटे से बांधकर पीटा

Araria News: बिहार में लव मैरिज की खौफनाक सजा… पूरे गांव को भोज और डेढ़ लाख का जुर्माना, नहीं देने पर खूंटे से बांधकर पीटा

हाइलाइट्स:

  • प्रेमी युगल का शादी करना गांव के दबंगों को गुजरा नागवार
  • गांव के दबंगों ने शादी के एवज में पूरे गांव वालों को भोज और डेढ़ लाख के जुर्माने का सुनाया फरमान
  • ग्रामीणों को भोज और जुर्माना के डेढ़ लाख रुपये नहीं देने पर घर में घुसकर की मारपीट, लड़के के पिता को खूंटे से बांधकर पीटा

राहुल कुमार ठाकुर,अररिया
बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट में दो बच्चों की मां को अपने प्रेमी से शादी करना गांव के दबंगों को नागवार गुजरा। गांव के दबंगों ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए प्रेमी जोड़े को पूरे गांव को भोज कराने और डेढ़ लाख रुपये जुर्माने के रूप में राशि अदायगी का फरमान सुना डाला। जब दबंगों की मांग पूरी कर पाने में प्रेमी जोड़े ने असमर्थता जतायी तो दबंगों ने उसके घर में घुसकर प्रेमी जोड़े सहित अन्य महिला सदस्यों की पिटाई कर सभी को घायल कर दिया। वहीं लड़के के पिता को खूंटे से बांधकर पिटाई की। जब नरपतगंज थाना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी मिली तो रात में ही रामघाट गांव पहुंचकर उन्हें मुक्त कराकर सुरक्षित थाना लेकर आई।

दो माह पहले हुई थी प्रेमी जोड़े की शादी…
पंजाब के अमृतसर की रहने वाली दो बच्चे की मां उषा देवी दो माह पहले अमृतसर से अपने दोनों बच्चों को लेकर गांव आ गयी थी और रामघाट पंचायत के वार्ड संख्या-14 के रहने वाले सीताराम यादव के पुत्र सुमन यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली। दरअसल सुमन यादव अमृतसर में रहकर मजदूरी का काम करता था और पिछले कई सालों से दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे। इस दौरान कोरोनाकाल के कारण अमृतसर से उषा देवी अपने दोनों बच्चों को लेकर गांव रामघाट आ गयी और फिर परिवार की रजामंदी के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली।

अपराधियों ने दी बेतिया पुलिस को चुनौती, दिनदहाड़े चूड़ा मिल मालिक के भांजे से लूटे 5.50 लाख

शादी करना ग्रामीणों को गुजरा नागवार
प्रेमी युगल का इस तरह शादी करना गांव के कुछ दबंगों को नागवार गुजरा। शादी के बाद गांव के दबंगों ने शादी के एवज में पूरे गांव वालों को भोज देने और शादी के दुस्साहस के लिए डेढ़ लाख रुपये के जुर्माने का फरमान परिवार वालों को सुना दिया। लेकिन इस तुगलकी फरमान को पूरा कर पाने में जब वे असमर्थ हुए तो पहले तो दबंगों ने नरपतगंज थाना में आवेदन दिया कि सीताराम यादव, महिला और उनके दो बच्चों को गायब कर गांव में रखे हुए है।

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा गया छुट्टी पर, मगध यूनिवर्सिटी के वीसी को मिला प्रभार

घर में घुसकर पीटा
लेकिन इससे भी बात नहीं बनी तो दस से पंद्रह की संख्या में दबंग ग्रामीणों ने सीताराम यादव के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। इस पिटाई में घर की महिलाएं और अन्य सदस्य बुरी तरह जख्मी हो गए। दबंगों ने लड़के के पिता सीताराम यादव को खूंटे में बांध कर पिटाई करने शुरू कर दिया। लेकिन इसी बीच पुलिस को खबर हुई, जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंचकर दबंगों के चंगुल से मुक्त कराते हुए पीड़ित सीताराम ऊर्ध्व को थाना ले आई।

पटना के तीन बड़े अस्पतालों में 8 लोगों की कोरोना से मौत, 4 युवतियों ने 24 घंटे में तोड़ा दम

एफआईआर के लिए दिया आवेदन
पीड़ित सीताराम यादव की दूसरी बहू सीता देवी ने गांव के ही मुन्ना यादव, अमरेंद्र यादव, अरुण यादव, किशन यादव, गणेश यादव, बेचैन यादव सहित अन्य पर घर में घुसकर मारपीट और दुर्व्यवहार करने सहित सास-ससुर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नरपतगंज थाना में आवेदन दिया है।

पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा
नरपतगंज थाना के थाना अध्यक्ष एम ए हैदरी ने मामले पर बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link