Bhilwara Updates: भीलवाड़ा में साम्प्रदायिक तनाव में बीता पूरा दिन,यहां 10 पॉइन्ट्स में पढ़ें- अब तक क्या क्या हुआ?

113
Bhilwara Updates: भीलवाड़ा में साम्प्रदायिक तनाव में बीता पूरा दिन,यहां 10 पॉइन्ट्स में पढ़ें- अब तक क्या क्या हुआ?

Bhilwara Updates: भीलवाड़ा में साम्प्रदायिक तनाव में बीता पूरा दिन,यहां 10 पॉइन्ट्स में पढ़ें- अब तक क्या क्या हुआ?

Rajasthan News: जोधपुर के बाद साम्प्रदायिक तनाव की भेंट चढ़े राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को पूरा दिन तनावपूर्ण लेकिन शांति से बीता। इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, पीड़ित पक्ष पर हमला करने वाले आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आठ नामज़द आरोपियों की तलाश अब भी जारी है।द

 

प्रमोद तिवारी,भीलवाड़ा: राजस्थान में जोधपुर के बाद भीलवाड़ा (Bhilwara) शहर के लोगों को दिन भी गुरुवार को साम्प्रदायिक तनाव (Communal Tension) के बीच बीता। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात रहा। विशेषकर सांगानेर इलाका (Sanganer Area) पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया। यहां साम्प्रदायिक तनाव की वजन बना था समुदाय विशेष के दो युवकों पर जानलेवा हमला। इस हमले में दोनों लोगों से मारपीट की गई और उनकी मोटरसाइकिल भी जला दी गई थी। इस मामले को लेकर समुदाय विशेष के लोग धरने पर बैठ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर बवाल शुरू हो गया। हालांकि पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए समय रहते समझाइश की। आक्रोश के बीच पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस मामले में गुरुवार को भी पूरा दिन तनावपूर्ण रहा। यहां पढ़ें- इस मामले में अब तक क्या कया हुआ?

1. एक आरोपी गिरफ्तार, 8 लाेग नामजद

गुरुवार रात तक भीलवाड़ा पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ-साथ 8 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि एक आरोपी की पहचान होना बाकी है।

bhilwara news update

पुलिस गिरफ्त में आया मुख्य आरोपी युवक।

2. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट का बदला!
पुलिस उप अधीक्षक सदर रामचंद्र ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले विभिन्न पोस्ट की प्रतिक्रिया इस वारदात को अंजाम दिया। इसमें समुदाय विशेष के लोगों पर योजनाबद्ध ढंग से हमला किया था।

3. पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, पकड़ में आया कन्हैया

पुलिस ने बुधवार देर रात से ही हमलावरों की धर पकड़ शुरू कर दी थी। इसमें सफलता भी मिली। कन्हैया पूरी को हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष नामजद हमलावर विनय, लोकेश, राहुल और सत्तू सहित 8 लोगों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। एक दुबले पतले व्यक्ति की पहचान होना अभी बाकी है।
भीलवाड़ा में तनावपूर्ण माहौल, इंटरनेट बंद, रात में बिगड़े हालात के बाद अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
4. हत्या के आरोप की धाराएं लगाई, बचना मुश्किल

पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र ने बताया कि सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। आईपीसी की धारा 147 ,148 ,149 ,153 (क )307, 427 और 435 में मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ आठ अन्य आरोपियों को नामजद किया है जबकि एक आरोपी नामजद होना बाकी है।

5. ऐसे वारदात को दिया अंजाम, पहले लौटे फिर…

शुरुआती जांच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि यह सभी आरोपी पहले सांगानेर कस्बे के कर्बला शरीफ पर गए थे। लेकिन वहां दो ही व्यक्ति होने और पुलिस जवान के नजर आ जाने से अपने डंडे छिपाकर लौट आए। बस स्टैंड पर समुदाय विशेष के चार लोगों की पिटाई की। इसके बाद फिर दोबारा लौटकर क़र्बला गए और वहां मौजूद आजाद मंसूरी और सद्दाम खान पर हमला किया। इसके साथ-साथ उन्हीं की मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर लाइटर से आग लगा दी।
भीलवाड़ा के सांगानेर को उपद्रवियों ने 13 साल में 5 बार किया बदनाम, यहीं कभी राणा सांगा ने खड़ा किया था उम्मीदों का महल
6. संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, एसपी सब पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए। अजमेर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा, अजमेर पुलिस रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह, जिला कलेक्टर आशीष मोदी और भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिद्धू ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही सांगानेर कस्बे के हालात की भी जानकारी ली।

7. रिव्यू मीटिंग, जनता से शांति की अपील

तमाम आला अफसरों ने स्थिति का जायजा लिया। हालात नियंत्रण में रखने के लिए सभी प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने घटना की रिव्यू मीटिंग की। इसके साथ ही आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की।
Bhilwara News: दो युवकों पर हमला, बाइक में आग लगाने से तनाव, सांगानेर में पुलिस बल तैनात
8. सुबह 6 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद, भारी पुलिस बल तैनात, बाजार भी खुले

भीलवाड़ा जिले में शुक्रवार सुबह 6:00 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। सांगानेर कस्बे में एसटीएफ के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अजमेर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक भंवर रणधीर सिंह, सुनील सिहाग, रामावतार चौधरी के साथ 50 से अधिक पुलिस सब इंस्पेक्टर सांगानेर में तैनात किए गए। भीलवाड़ा पुलिस और एसटीएफ के जवानों ने गुरुवार सुबह सांगानेर कस्बे में फ्लैग मार्च भी किया। सुबह सांगानेर के बाजार भी खुले हुए थे।

9. पड़ताल में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर शक

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इन सभी लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली पोस्ट की प्रतिक्रिया में आपस में इकट्ठा होकर इस वारदात को अंजाम दिया। सबने मिलकर तय किया, इनकी जुबान चलती है, अब हमारे हाथ चलेंगे। और सभी नामजद 10 लोगों ने षड़यंत्र पूर्वक चार लोगों की एक जगह पिटाई करने के बाद 2 लोगों पर हमला कर उनकी बाइक को आग लगाई थी।

10. मंसूबे नाकाम, लेकिन अभी सतर्कता जरूरी, अफवाहों को करें दरकिनार

भीलवाड़ा पुलिस की तत्परता और प्रीवेंटिव एक्शन से यह हमलावर अपने मंसूबों में अधिक सफल नहीं हो सके। लेकिन अब भीलवाड़ा पुलिस के लिए अति सवेदनशील भीलवाड़ा जिले का अमन चेन बनाए रखने की बड़ी चुनोती सामने है। भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी और एसपी आदर्श सिधु ने आमजन से शांति बनाए रखने के साथ अफ़वाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है ।

भीलवाड़ा में कब, कैसे, क्या हुआ, ग्राउंड रिपोर्ट के जरिए जानिए ताजा हालात

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : latest update of bhilwara communal tension read all day details here
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News